पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- “NDA में सब ठीक नहीं, नीतीश कुमार को हटाना चाहती है BJP”


पप्पू यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI
पप्पू यादव

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस बीच, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में चल रही कथित खींचतान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बचाव में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने दावा किया कि NDA गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “उपेंद्र कुशवाहा खुद कहते हैं कि गठबंधन में कुछ भी सही नहीं है।”

नीतीश कुमार की सेहत पर बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों पर भी पप्पू यादव ने कहा, “नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हैं।” उन्होंने कहा, “बीजेपी कितनी लालची है, यह जनता के सामने आ चुका है।”

उन्होंने आगे का कि जनता अब बीजेपी की साजिश को पूरी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा, “जनता ने बीजेपी की यह साजिश समझ ली है कि वे नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं।”

दो चरणों में होगा बिहार चुनाव

बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इस बीच, बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 06 नवंबर को जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होगा। 14 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इस बीच, बीजेपी ने अब तक 83 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 

ये भी पढ़ें-

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को इस सीट से टिकट मिला

बिहार में चिराग पासवान की पार्टी को कौन-कौन सी सीटें मिलेंगी? सामने आ गई लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *