
गुजरात के डिप्टी सीएम बने हर्ष सांघवी
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में शुक्रवार को नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें कुल 19 नए मंत्रियों ने शपथ लिया। एक दिन पहले यानी गुरुवार को सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, ताकि नई कैबिनेट का गठन हो सके। भूपेश पटेल के लिए यह बड़ा कदम पार्टी के भीतर बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इस कैबिनेट में हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सूरत से विधायक और राज्य के गृह राज्यमंत्री रहे हर्ष संघवी अब गुजरात के उप-मुख्यमंत्री बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी के अंदर उनकी पकड़ और युवाओं में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जानिए कौन हैं हर्ष सांघवी?
गुजरात की राजनीति में तेजी से उभरे हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है यानी उनका कद अब और ऊंचा हो गया है। गृह राज्य मंत्री के तौर पर सख्त छवि बनाने वाले संघवी को लेकर यह भी अफवाह सुनने को मिल रही है कि अगर 2027 में गुजरात में अगर भाजपा की वापसी हुई तो उन्हें सीएम का चेहरा बनाया जा सकता है।
भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में कौन-कौन हैं?
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 26 मंत्रियों की लिस्ट आई जिसमें से 19 नए सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली और छह पुराने चेहरे ही कैबिनेट में फिर से मंत्री बने हैं। नई कैबिनेट में स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीणकुमार माली, ऋषिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, रीवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, पुरुषोत्तम सोलंकी, जितेंद्र वाघानी, प्रफुल पनशेरिया, हर्ष सांघवी और कनुभाई देसाई जैसे नाम प्रमुख हैं।