
सनी देओल संग नजर आए बेटे-बहू
19 अक्टूबर को सनी देओल अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। लेकिन, इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने फैंस के साथ एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर सनी अपने बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो वाघा बॉर्डर का है, जिसमें वह की कई खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है, जहां सनी देओल अपने बेटे बहू के साथ इंडियन आर्मी के साथ फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आए। वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, जिसकी वजह इसका कैप्शन भी है।
वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल ब्लू डैनिम में नजर आ रहे हैं, जबकि करण देओल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। वहीं द्रिशा आचार्य सिंपल फ्लोरल प्रिंट सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा, ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर अपने बीएसएफ दोस्तों के साथ कुछ समय बिताया और करण देओल और द्रिशा पहली बार इस समारोह में शामिल हुए हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट में भारत मां की जय लिख रहे हैं।
क्या करते हैं सनी देओल के दोनों बेटे
सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ है। वहीं अब सुपरस्टार सनी 2025 में 68 साल के हो जाएंगे। 1984 में एक्टर ने पूजा देओल के साथ शादी की थी, जिसके साथ उनके दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं। करण देओल की शादी द्रिशा आचार्य से हुई है। करण ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है, वहीं राजवीर देओल उनके छोटे बेटे हैं और हाल ही में ‘दोनों’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है।
रामायण में हनुमान बनेंगे सनी
सनी देओल को आखिरी बार 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था। इससे पहले उन्हें ब्लॉकबस्टर अगस्त 2023 की ‘गदर 2’ में देखा था। सनी देओल की कई फिल्में आने वाली हैं, जिनमें युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर 1947’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ शामिल है, जिसमें वे भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढे़ं-
2025 की ये हिट फिल्म, अब ओटीटी पर मचाएगी तहलका! गैंगस्टर की खौफनाक दुनिया देखने को हो जाएं तैयार