
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में
Happy Dhanteras Good Morning Wishes(धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में): दिवाली 5 दिनों का पर्व है, जिसकी शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती है। सबसे पहले धनतेरस का त्योहाक मनाया जाता है, फिर दूसरे दिन नरक चतुर्दशी, तीसरे दिन दिवाली, चौथे दिन गोवर्धन पूजा और फिर पांचवे दिन भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल धनतेरस का त्योहार आज यानी 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन, स्वास्थ्य और खुशियों की वृद्धि होती है। इस खास मौके पर लोग सोना, चांदी, बर्तन या नई चीजें खरीदते हैं, जिसे शुभ माना जाता है। इसके साथ ही त्योहार को खास बनाने के लिए लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें धनतेरस शुभकामना संदेश, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में – Happy Dhanteras Wishes in Hindi
1. सोना नहीं तो कुछ चांदी खरीदो
मुस्कुराहट से अपने दिल को सींचो
धनतेरस का ये पावन त्योहार
लाए जीवन में खुशियों की बहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो,
मिटे सब दूरियां सब आपके पास हो,
धनतेरस इस साल हो इतना खास हो।
3. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया।
4. दीपों से जगमग हो संसार,
मां लक्ष्मी करें सब पर उपकार,
धनतेरस लाए ढेर सारा धन,
और जीवन में रहे सदा सुख-चैन।
5. धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।
6. घर में उजाला हो दिल में प्यार,
संग हो लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अपार,
धनतेरस लाए आपके जीवन में बहार,
खुश रहें आप सदा, यही शुभ विचार।
7. धन आए, मन मुस्काए,
हर दिन दीपों सा जगमगाए,
आपके घर सुख-शांति छाए,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं