
2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
‘सैयारा’, ‘छावा’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’ तक 2025 में कई फिल्में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई और इतिहास रच दिया। इसी साल रिलीज हुई वो धांसू फिल्म जो 17 दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, जिसने 2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी और अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। इस फिल्म ने कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ अपना नाम सिनेमा के इतिहास में दर्ज कराया लिया। हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका पहला भाग भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब कहानी का दूसरा भाग स्क्रीन पर आग लगा रहा है।
इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन गिनी-चुनी ही दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा कर पाई। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर सभी को हैरान कर दिया और इसी वजह से फिल्म निर्माताओं को उम्मीद से लाख गुना ज्यादा खुशी मिली। आज हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसकी कहानी, हर एक सीन, लोक गीत, डांस और कलाकारों के अभिनय को खूब पसंद किया गया है। खासतौर पर पैन इंडिया रिलीज के बाद इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को एक अलग ही पहचान दिलाई। हम जिस फिल्म की इतनी तारीफ कर रहे हैं उसका नाम ‘कांतारा चैप्टर 1’ है।
8.6 रेटिंग की धांसू फिल्म
कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन लोगों के बीच में इस फिल्म को देखने का अलग ही क्रेज बना हुआ है। ये एक माइथोलॉजिकल कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रकृति और आस्था की रक्षा की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल निभाया है और इसके साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी इस में दिखाई दे रहे हैं। ये 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है जो अपनी नई कहानी से तहलका मचा रही हैं। 2 घंटे 45 मिनट की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है।
2025 की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले हफ्ते 337.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अब तीसरे शनिवार को फिल्म ने देशभर में 21 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे अब तक कुल कमाई 506.25 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी के साथ ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ये 2025 की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई। ये फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है, जो लगातार बेहचरीन कलेक्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें-
इस एक्टर ने दी लगातार 8 हिट फिल्में, फिर 4 फ्लॉप, अब इन 3 बड़ी फिल्मों पर टिका है करियर
‘थामा’ ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बिकी इतनी टिकट