घायल हाथ लिए दिवाली पार्टी से बाहर निकली ऋचा चड्ढा, अली फजल ने पैपराजी से किया प्रोटेक्ट, वीडियो वायरल


Richa Chadha Leaves Diwali Party with Injured Hand- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI
घायल हाथ लिए दिवाली पार्टी से बाहर निकली ऋचा चड्ढा

दिवाली पार्टियों से जहां एक तरफ एक्ट्रेस, एक्टर और कपल की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर ऋचा चड्ढा का एक हैरान-परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई दिख रही है। इस दौरान, जब पैपराजी कपल के पास उनकी तस्वीर खींचने के लिए पास आई तो अली फजल ने शांति से काम लिया और कहा कि उनकी पत्नी कार से बाहर नहीं निकल सकती। लेकिन, एक्ट्रेस ने फिर भी गाड़ी के अंदर से उन्हें ‘हाय हेलो’ किया। एक्ट्रेस का घायल हाथ देख लोग वायरल वीडियो पर कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

घायल हाथ लिए पार्टी से बाहर निकलीं ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा और अली फजल का ये वीडियो किसी बॉलीवुड दिवाली पार्टी का है। इसमें दोनों घर जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पैपराजी कहते हैं, ‘सर आपके लिए ही तो रुके हैं।’ यह सुन एक्टर हंस देते हैं, जिसके बाद पैप्स उन्हें और ऋचा को रुकने के लिए कहते हैं। बाद में अली फजल कार में बैठी अपनी पत्नी को बताते हैं कि ये सब आपके लिए यहां आए हैं। यह सुन एक्ट्रेस ऋचा कहती हैं कि अच्छा शांत… मैं बाहर नहीं निकल सकती। इस पर वह एक्ट्रेस से कार के अंदर ही फोटो क्लिक कराने को कहते हैं। इसके बाद ऋचा उन्हें दिवाली विश करती हैं और अली उनके साथ कार में बैठ जाते हैं। इसी दौरान ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की ऋचा चड्ढा के हाथ में पट्टी बंधी हुई दिखी।

यहां देखें वीडियो-

ऋचा चड्ढा के रक्षक बने अली फजल

दिवाली पार्टी में ऋचा ने जहां रेड और गोल्डन कलर का सूट पहना, वहीं अली फजल ने लाइट कलर का कुर्ता पजामा कैरी किया हुआ था। दोनों ने साथ में पैप्स के सामने कार में कुछ पोज दिए। ऋचा को इस पूरे वीडियो में अली उन्हें पैपराजी और भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखे। दोनों की ये खूबसूरत केमिस्ट्री देख फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

ऋचा-अली की पहली मुलाकात

ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। 2019 में दोनों ने सगाई की थी। आधिकारिक रूप से 4 अक्टूबर 2022 को उन्होंने शादी की थी। ऋचा और अली ने 2022 में पारंपरिक तरीके से शादी रचाई, जबकि उससे पहले साल 2020 में दोनों रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके थे। कपल ने साल 2024 में अपनी पहली संतान के रूप में बेटी का स्वागत किया है।

ये भी पढे़ं-

दिवाली की छुट्टियों में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डोज

30 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने शाहरुख खान को बना दिया ‘किंग’, मिली धांसू रेटिंग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *