Thama VS Deewaniyat: आयुष्मान खुराना के लिए मुश्किल बनी हर्षवर्धन राणे की लवस्टोरी, एडवांस बुकिंग में ऐसा दोनों फिल्मों का हाल


Thama, ek deewane ki Deewaniyat- India TV Hindi
Image Source : IMDB
थामा और दीवानियत।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी ‘थम्मा’ को दिवाली के मौके पर बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि यह त्योहारी सीजन की एकमात्र बड़ी रिलीज थी जिसमें भरोसेमंद सितारे थे. लेकिन हालात ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जो शुरुआत में एक छोटी और कम चर्चित फिल्म लग रही थी, धीरे-धीरे दर्शकों और समीक्षकों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है। इस फिल्म की बढ़ती चर्चा और बेहतर प्रदर्शन ने व्यापार विश्लेषकों और सिनेमा प्रदर्शकों को भी हैरान कर दिया है।

‘दीवानियत’ के मेकर्स की मांग

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘दीवानियत’ के निर्माता अब राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में समान स्तर के शो की मांग कर रहे हैं, जो कि ‘थम्मा’ के प्रभुत्व को चुनौती देता नजर आ रहा है। यह स्थिति उस फिल्म के लिए एक बड़ा ट्विस्ट साबित हो सकती है, जिसे दिवाली की मुख्य बॉलीवुड रिलीज़ माना जा रहा था। जहां ‘थम्मा’ को मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) से जुड़ाव के कारण बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद थी, वहीं ‘दीवानियत’ की टीम का मानना है कि उनकी फिल्म की मौजूदा लोकप्रियता और दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता इसे आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म के बराबर ला सकती है।

नहीं मिल रही दीवानियत को स्क्रीन

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘थम्मा’ के वितरक पीवीआरइनॉक्स के शीर्ष प्रबंधन का एक सदस्य अब इस फिल्म की टीम में शामिल है और वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहा है। वहीं ‘दीवानियत’ की टीम ने सभी राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स से कहा है कि वे दर्शकों की मांग के अनुसार शो बढ़ाएं और बेहतर प्रदर्शन के लिए अन्य तरीकों का सहारा न लें। वहीं, ‘थम्मा’ के निर्माता दिनेश विजन और पीवीआरइनॉक्स के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने ‘दीवानियत’ के लिए केवल 25 प्रतिशत शो छोड़कर 75 प्रतिशत शो की मांग की है। अगर दोनों पक्ष जल्द समाधान नहीं निकालते तो 21 अक्टूबर को दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले शुरू होने वाली एडवांस बुकिंग में देरी हो सकती है।

एडवांस बुकिंग का हाल

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदर्शक दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन और शो का संतुलन कैसे बनाते हैं। एक बात तो साफ है कि 2025 की दिवाली बॉलीवुड के लिए और दर्शकों के लिए एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण समय बनने वाला है। दोनों की एडवांस बुकिंग पर अगर नजर डालें तो धीमी शुरुआत होती दिख रही है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1.36 करोड़ है और ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 2.68 करोड़ रुपये। वहीं थामा की एडवांस बुकिंग 3.43 करोड़ है और ब्लॉक्ड सीट के साथ ये आंकड़ा 7.39 करोड़ तक पहुंच रहा है। फिलहाल थामा कलेक्शन की रेस में दीवानियत से आगे है, लेकिन असल कमाई तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी।

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में पलट गया पूरा खेला, टॉप 5 में 4 लड़के और बस एक लड़की, 100 झूठ के बाद भी तान्या मित्तल लिस्ट से बाहर

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ही नहीं, ये स्टार कपल भी अपने न्यू बॉर्न बेबी संग पहली बार मना रहे हैप्पी वाली दिवाली

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *