
ज्योति सिंह।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार के रोहतास की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं और जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। अपने चुनावी प्रचार अभियान से ज्योति सिंह ने चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है। निर्दलियी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरीं ज्योति सिंह ने हाल ही में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय ज्योति ने बताया कि उनके पास कुल 18 लाख की संपत्ति है, लेकिन अब उनका कहना है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ पवन सिंह से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने जनता से मदद की गुहार लगाई है।
पहले मदद के लिए लगाई गुहार, फिर डिलीट किया पोस्ट
ज्योति सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जनता से आर्थिक समर्थन मांगा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्यूआर कोड शेयर करते हुए जनता से मदद मांगी और कहा कि जिसकी जितनी शक्ति हो, उतना उनकी मदद करे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी फीलिंग्स भी बयां की और बताया कि कैसे उनके पति ने उनसे किनारा कर लिया है और ऐसे में उनके पास जनता से मदद मांगने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।
ज्योति सिंह ने शेयर किया अकाउंट डिटेल
ज्योति सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए अपना अकाउंट डिटेल और क्यूआर कोड शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘राम और कृष्ण जैसे अवतारियों को भी समाज में बहुत कुछ सहना पड़ा, फिर मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो दंश झेलने के बाद भी दोषी बताई जाती है। कुछ लोगों को मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप, आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखें दिखावा और छल लगती हैं, लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ रही हूं।’
आंचल फैलाए आपके द्वार खड़ी हूं- ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मुझे इतना जन समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम को और मजबूत करने के लिए कृपया मेरा सहयोग करें और नीचे दिए गए क्यूआर कोड में जितना हो सके सहयोग राशि भेजें। मैं बड़ी आशा लेकर अपना आंचल फैलाए आपके द्वार खड़ी होकर इसलिए ये मदद मांग रही हूं, क्योंकि मैं आपकी बहन, बेटी और जिम्मेदारी हूं। मैंने पिछले चुनाव से लेकर आज तक काराकाट का साथ नहीं छोड़ा है और आगे भी हमेशा आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ी रहूंगी।’ ज्योति सिंह ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, धड़ल्ले से चर्चा में आ गया। लेकिन, कुछ ही देर बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर, जिसकी क्रिकेट वर्ल्डकप देखते-देखते कई जान, भारत की हार का सदमा नहीं कर पाया था बर्दाश्त
पवन सिंह चूके तो ज्योति ने संभाला मोर्चा! काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला