Nothing Phone 3a Lite की धमाकेदार डिटेल्स आईं सामने, इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर


Nothing Phone 3a lite- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
नथिंग फोन 3ए

Nothing Phone 3a Lite की लॉन्चिंग जल्द होने की उम्मीदें हैं और इसको खरीदने का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्लोबल लॉन्च होने के साथ भारत में भी इसकी बिक्री जल्द होने की चर्चा चल रही हैं। कंपनी के फोन 3 सीरीज के लेटेस्ट एडीशन में फ्लैगशिप नथिंग Phone 3a, Phone 3a और Phone 3a Pro की डिटेल्स लीक के तहत कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

Nothing Phone 3a Lite के स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस डिटेल्स (संभावित)

सोशल मूीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Anvin (@ZionsAnvin) ने रिवील किया है कि नथिंग Phone 3a Lite को गीकबेंच पर मॉडल नंबर A001T के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में ऑक्टा कोर चिपसेट का दमदार दम तो मिलेगा ही, इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC के लेवल पर रन की गई है। इस फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट एंड्रॉइड 15 के प्लेटफॉर्म पर रन किया गया है।

अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Nothing Phone 3a Lite ने सिंगल कोर परफॉर्मेंस में 1,003 पॉइंट स्कोर किए जैसा कि रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है। वहीं मल्टी कोर परफॉर्मेंस में इसने 2,925 पॉइंट स्कोर किए जो इसकी दमदार क्षमता की एक और झलक को दिखाता है।

Nothing Phone 3a Lite की चिप क्षमता

Nothing Phone 3a Lite में 2GHz पर रन करने वाली चार एफिशएंसी कोर चिप हैं और चार परफॉर्मेंस कोर 2।50GHz पर रन करने वाली हैं।

Nothing Phone 3a Lite की कीमत कितनी हो सकती है?

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Phone 3a Lite सिंगल 8GB रैम + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसके कलर की बात की जाए तो ये ब्लैक या व्हाइट कलर में आ सकता है, ऐसी खबर हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ये फोन 3a से कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है जो इस साल मार्च में 22,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। इस फोन में भी 8GB रैम + 128GB का स्टोरेज ऑप्शन मिला था।

यह भी पढ़ें

स्मार्टफोन शिपमेंट में Apple का दबदबा, पिछली तिमाही में खूब बिके iPhone





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *