
Jaish-e-Mohammed Chief Masood Azhar
Jaish-e-Mohammed Chief Masood Azhar Recording: पाकिस्तान की गोद में बैठा आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने महिला जिहाद ब्रिगेड लॉन्च किया है। इस बीच जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग को सुनकर पता चलता है कि कैसे मसूद महिलाओं को जन्नत भेजने के नाम पर बरगला रहा है, उन्हें आतंकी जिहाद के काम में लगा रहा है।
आतंकी ब्लूप्रिंट का हुआ खुलासा
रिकॉर्डिंग से जमात-उल-मोमिनत नाम के इस नए महिला जिहाद ब्रिगेड को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। 21 मिनट की इस रिकॉर्डिंग से जैश के विस्तृत ब्लूप्रिंट का खुलासा होता है। इससे पता चलता है कि महिलाओं को आंतकी ट्रेनिंग देने, उन्हें तैनात करने के लिए आतंकी मसूद किस तरह की प्लानिंग कर रहा है। मसूद ने ये सारी बातें बहावलपुर के मरकज उस्मान ओ अली में कही हैं जिसे रिकॉर्ड भी किया गया था।
महिलाओं को पूरा करना होगा कोर्स
अपनी तकरीर में मसूद अजहर बता रहा है कि कैसे महिलाओं को जिहाद के लिए भर्ती किया जाएगा। कैसे उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और कैसे उनका उपयोग किया जाएगा। ऑडियो में मसूद अजहर कहता है कि जिस तरह पुरुष आतंकियों को 15 दिनों के “दौरा-ए-तरबियत” नाम के कोर्स से गुजरना पड़ता है, उसी तरह जमात-उल-मोमिनत में शामिल होने वाली महिलाओं को बहावलपुर में मरकज उस्मान ओ अली में आयोजित “दौरा-ए-तस्किया” नाम का कोर्स करना होगा।
‘कब्र से सीधे जन्नत जाएगी महिला आतंकी’
इस रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि अपनी तकरीर में आतंकी अजहर कह रहा है कि जमात-उल-मोमिनत में शामिल होने वाली कोई भी महिला “मरने के बाद अपनी कब्र से सीधे जन्नत जाएगी।” उसने बताया कि पहला कोर्स पूरा करने वाली महिलाएं “दौरा-अयात-उल-निसा” नाम के दूसरे चरण में जाएंगी, जहां उन्हें सिखाया जाएगा कि कैसे इस्लामी ग्रंथ “महिलाओं को जिहाद करने का निर्देश देते हैं।”
‘महिला जिहाद ब्रिगेड क्यों है जरूरी’
मसूद अजहर ने महिला ब्रिगेड बनाने को सही ठहराते हुए दावा किया कि “जैश के दुश्मनों ने हिंदू महिलाओं को सेना में शामिल किया है और हमारे खिलाफ महिला पत्रकारों को खड़ा किया है।” उसने कहा कि अब हम भी “अपनी महिलाओं को उनके खिलाफ लड़ने के लिए संगठित कर रहे हैं।” मसूद का दावा है कि जैश के पुरुष मुजाहिद इस नई महिला इकाई के साथ खड़े होंगे और महिला ब्रिगेड “दुनिया भर में इस्लाम का प्रसार करेगी।”
पाकिस्तान के हर जिले में होगी शाखा
आतंकी मसूद अजहर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के हर जिले में महिला ब्रिगेड यानी जमात-उल-मोमिनत की शाखाएं स्थापित की जाएंगी, प्रत्येक की अध्यक्षता एक जिला मुंतजिमा करेगी जो संगठन में महिलाओं की भर्ती के लिए जिम्मेदार होगी। अजहर ने अपनी बहन सादिया अजहर को इस महिला ब्रिगेड का प्रमुख नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें:
रातों रात बदल गई इस भारतीय की किस्मत, UAE लॉटरी में जीता 240 करोड़ का जैकपॉट
