बिहार चुनाव: कौन उम्मीदवार कितना बड़ा अपराधी, कितने हैं करोड़पति, किसके पास कितनी संपत्ति, देखें पूरी रिपोर्ट


बिहार चुनाव- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA
बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं, और मतगणना 14 नवंबर को होगी। मतदान से पहले एडीआर ( Association for Democratic Reforms, ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच (Bihar election watch) की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इस बार चुनाव लड़ रहे  32% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें से 27% पर हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आरोप हैं। एडीआर की रिपोर्ट में उम्मीदवारों ने अपी संपत्ति का भी खुलासा किया है जो उम्मीदवारों की बढ़ती संपत्ति की ओर भी इशारा करती है, जिसके मुताबिक इनमें से 519 (40%) करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है।

कितने उम्मीदवार हैं अपराधी

इस तरह से देखें तो एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच ने इस बार बिहार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की आपराधिक और वित्तीय पृष्ठभूमि के बारे में चौंकाने वाले आंकड़े उजागर किए है। उम्मीदवारों द्वारा दायर 1,314 हलफनामों में से 1,303 के विश्लेषण के आधार पर, रिपोर्ट में पाया गया कि 423 उम्मीदवारों (32%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 354 (27%) पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। इनमें 33 हत्या के मामलों में, 86 हत्या के प्रयास के मामलों में, और 42 महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं। उल्लेखनीय रूप से, दो उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में बलात्कार के आरोपों की घोषणा की है।

किस पार्टी में कितने उम्मीदवार अपराधी

पार्टीवार आंकड़े देखें तो पता चलता है कि भाकपा और माकपा, दोनों पार्टियों के पांच-पांच उम्मीदवारों पर (100%) आपराधिक मामले चल रहे हैं। प्रमुख दलों में, भाकपा (माले) के 14 में से 13 (93%), राजद के 70 में से 53 (76%), भाजपा के 48 में से 31 (65%), कांग्रेस के 23 में से 15 (65%), लोजपा (रामविलास) के 13 में से 7 (54%), और जदयू के 57 में से 22 (39%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी तुलना में, आम आदमी पार्टी के 44 में से 12 (27%), बसपा के 89 में से 18 (20%), जबकि जन सुराज पार्टी के 114 में से 50 (44%) उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।  

कितने पढ़े लिखे उम्मीदवार

इस बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो शैक्षिक रूप से, 519 उम्मीदवारों (40%) ने कक्षा 5 और कक्षा 12 के बीच अपनी योग्यता घोषित की है, जबकि 651 उम्मीदवारों (50%) के पास स्नातक या उच्चतर शैक्षणिक डिग्री है।

ये भी पढ़ें:


बिहार: तेज प्रताप यादव का दिखा शाही अंदाज, कब्र पर मिट्टी डालने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे, देखें VIDEO

‘तेजस्वी-राहुल पर लालू जी की छत्रछाया है, मुझपर नहीं’, तेज प्रताप यादव ने साधा निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *