
भारतीय क्रिकेट टीम
India Women vs Australia Women Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार सेमीफाइनल हार चुकी है भारतीय महिला टीम
भारतीय टीम ने अभी तक महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया से दो सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिसमें एक बार जीत दर्ज की है और एक बार उसे शिकस्त मिली है। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। ताकी उसे फाइनल का टिकट मिल सके। भारत ने अभी तक दो बार 2005, 2017 में महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी।
1997 में भारतीय टीम का फाइनल में जाने का टूटा था सपना
महिला वर्ल्ड कप 1997 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 123 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम सिर्फ 104 रन बना सकी थी और मुकाबला हार गई थी।
हरमनप्रीत कौर ने दिलाई थी जीत
इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल 2017 में खेला गया था। तब भारत ने पुराना हिसाब चुकता करते हुए 36 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 281 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर सबसे बड़ी मैच विनर बनकर उभरी थीं। उन्होंने 115 गेंदों में कुल 171 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे। उनकी वजह से ही भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से धूल चटाई थी।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।
यह भी पढ़ें:
सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, क्या इन प्लेयर्स को मिलेगी जगह?
0,0,0..इंग्लैंड ने ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखा ऐसा शर्मनाक दिन
