कोई मामूली शख्स नहीं है ‘स्वदेश’ का झबरीले बालों वाला ट्रक ड्राइवर, सिनेमा की दुनिया में चलता है सिक्का


shah rukh khan- India TV Hindi
Image Source : SCTREEN GRAB YOUTUBE T-SERIES
स्वदेश में कैम्पर वैन चलाते नजर आए थे मकरंद देशपांडे

सिनेमा जगत में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जो भले ही किसी फिल्म में छोटे से ही रोल में क्यों ना हों, दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में हमेशा अव्वल रहे हैं। इन्हीं में से एक कलाकार शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेश’ के गाने ‘यूं ही चला चल राही’ में कैम्पर वैन चलाता नजर आया ड्राइवर भी है, जो कोई मामूली शख्स नहीं है। स्वदेश के यूं ही चला चल राही में कैम्पर वैन चलाता, किसी फकीर जैसी वेश-भूषा में नजर आया शख्स कोई और नहीं बल्कि मकरंद देशपांडे हैं, जो एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन लेखक, डायरेक्टर और थिएटर आर्टिस्ट हैं और सिनेमा की दुनिया में मकरंद देशपांडे का सिक्का चलता है। अपने अभिनय के साथ-साथ मकरंद अपने अतरंगी हेयरस्टाइल को लेकर भी काफी मशहूर हैं।

मकरंद देशपांडे का फिल्मी करियर

मकरंद देशपांडे ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू किया था, जो आज तक चल रहा है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में शानदार किरदार निभाए और दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रहे। उन्होंने फरेब, घातक, सरफरोश, घात, कंपनी, लाल सलाम, डरना जरूरी है, मकड़ी, सत्या 2, जैकपॉट, चमेली, स्वदेश, भोला, जैसी फिल्मों में काम किया और अब सनी देओल की जाट में नजर आएंगे।

एक्टर ही नहीं डायरेक्टर भी हैं मकरंद देशपांडे

मकरंद देशपांडे ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की दुनिया में भी नाम कमाया है। उन्होंने 2003 में ‘दानव’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखे और अब तक ‘हनन’, ‘सोना स्पा’, ‘शाहरुख बोला ‘खूबसूरत है तू’ और ‘शनिवार रविवार’ जैसी फिल्में शामिल हैं। मकरंद देशपांडे ने सिर्फ हिंदी या मराठी ही नहीं, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा, वह थिएटर जगत का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई नाटकों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने के अलावा अपनी लेखनी से भी वाहवाही लूटी है।

जिस लड़की से प्यार किया, उसी से टूट गई सगाई

मकरंद देशपांडे की पर्सनल लाइफ भी काफी फिल्मी है। एक समय पर मकरंद, मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने हिंदी नाटक ‘सर सरला’ में साथ काम किया, इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। दोनों की सगाई तो हुई थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी। मकरंद से अलग होने के बाद सोनाली कुलकर्णी ने चंद्रकांत कुलकर्णी से शादी कर ली, लेकिन उनका तलाक हो गया। चंद्रकांत कुलकर्णी से अलग होने के बाद सोनाली ने 2010 में नचिकेत पंतवैद्य से शादी कर ली। वहीं मकरंद देशपांडे की बात करें तो उन्होंने निवेदिता पोहांकर से शादी की है।

ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान की जिंदगी का सबसे बड़ा डर, जिसके साथ हर सुबह उठते हैं सुपरस्टार, खुद किया था उस खौफ का खुलासा

बिग बॉस: सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर मांगे वोट, शहनाज के भाई को सलमान खान ने दिखाया आईना, बोले- ‘तुम उसके…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *