
केन विलियमसन
Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में फोकस करने के लिए वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी T20I मैच साल 2024 में खेला था और इस फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे थे।
संन्यास लेने का सही समय: विलियमसन
संन्यास पर बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हटने का यही सही समय है। मैं यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं। टी20 टीम में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और अगला दौर इन प्लेयर्स को क्रिकेट में लगाने और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए अहम होगा।
विलियमसन ने कहा कि मिचेल सेंटनर एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने अपनी लीडरशिप क्षमता दिखाई है। अब समय आ गया है कि न्यूजीलैंड की टीम को इस फॉर्मेट में आगे बढ़ाया जाए और अब मैं दूर से ही इस टीम को सपोर्ट करुंगा। मुझे इस टीम की बहुत परवाह है। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट और इस माहौल में खेलना पसंद है। मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ संवाद जारी रखूंगा।
न्यूजीलैंड की टीम के लिए T20I क्रिकेट में बनाए 2500 से ज्यादा रन
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2011 में डेब्यू किया था और इसके बाद ही वह टीम की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक 93 T20I मैचों में कुल 2575 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले। वहीं इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन रहा है। उन्होंने भले ही T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
विलियमसन की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचा था न्यूजीलैंड
केन विलियमसन ने अपनी बेहतरीन कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने कीवी टीम के लिए 75 T20I मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 39 में जीत दर्ज की और 34 में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (2016 और 2022) और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
यह भी पढ़ें:
होबार्ट के मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा कमाल, अब तक ऐसा रहा है इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड
