सिर्फ 5 साल की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड, आज है एक्टिंग का एकतरफा सरताज, एक ही फिल्म में निभा चुका है 10 रोल


Kamal Haasan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@IKAMALHAASAN
कमल हासन

फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार कमल हासन आज 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें बधाई दी है। कमल हासन जब महज 5 साल के थे तो उन्होंने अपनी एक्टिंग नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद बड़े होकर भी फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार बने और बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में राज किया। अपनी एक्टिंग के साथ डायरेक्शन और कमाल की कलाकारी के लिए पहचाने जाने वाले कमल हासन ने एक फिल्म में अकेले ही 10 किरदार निभा डाले थे। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कमल हासन की कहानी। 

3 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे कमल हासन

कमल हासन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी जब वह सिर्फ साढ़े तीन साल के थे, 1959 की फिल्म कलाथुर कन्नम्मा में। एक वयस्क के रूप में, उन्होंने 1973 की फिल्म अरंगेत्रम में एक छोटी भूमिका में अपनी फिल्म की शुरुआत की। 50 से अधिक वर्षों के अपने करियर में, अभिनेता ने एक लेखक, निर्देशक, गायक, निर्माता, गीतकार और कोरियोग्राफर के रूप में विभिन्न क्षमताओं में भारतीय फिल्म उद्योग में योगदान दिया है। उनके नाम 200 से अधिक फिल्म खिताब हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और एक बंगाली फिल्म सहित विभिन्न भाषाओं में काम किया है। उन्होंने देश और विदेश में कई पुरस्कार जीते हैं। उन्हें 1990 में पद्म श्री, 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के अलावा, उन्होंने शेवेलियर पुरस्कार का प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान भी जीता है उनकी 1987 की फिल्म नायकन को टाइम पत्रिका की 100 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में शामिल किया गया है। उनकी दो शादियां हुईं और फिर तलाक हो गया। उनकी दूसरी शादी से श्रुति हासन और अक्षरा हासन नाम की दो बेटियां हैं। 

चाची 420 फिल्म आज भी करती है दिलों पर राज

कमल हासन को चाची 420, उत्तम विलेन, हे राम और विश्वरूपम जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय अभिनय के लिए जाना जाता है। चाची 420 जैसी फिल्मों में कमल हासन ने एक महिला का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन उन्होंने स्वयं किया था, लेकिन उनके बेजोड़ अभिनय ने इसे उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बना दिया। कमल हासन ने न केवल साड़ी पहनी थी, बल्कि उन्होंने पूरी खूबसूरती और शालीनता के साथ भूमिका भी निभाई थी। इसके बाद, कमल ने 2008 में फिल्म दशावतारम से अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस फिल्म में उन्होंने अकेले 10 किरदार निभाए। उन्होंने फिल्मों के प्रति अपनी वीरता और समर्पण का परिचय दिया और जल्द ही इस फिल्म ने रजनीकांत की शिवाजी के रिकॉर्ड को पार कर लिया। कमल हासन ने अपनी फिल्म दशावतारम में एक वृद्ध महिला, 12वीं सदी के पुजारी, एक विषाणु विज्ञानी, एक सीआईबी अधिकारी, एक सीआईए हत्यारे, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक जापानी महिला, एक सज्जन पुरुष, एक पंजाबी रॉकस्टार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की भूमिकाएं निभाईं। इस फिल्म के साथ, उन्होंने भारतीय सिनेमा में एक कीर्तिमान स्थापित किया, क्योंकि यह दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई। आज जन्मदिन पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। 

ये भी पढ़ें- महारानी बन फिर लौट रहीं हुमा कुरैशी, बिहार की राजनीति की परतें खोलेगा सीरीज का चौथा सीजन, ये रही पूरी डिटेल

पहली बार फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, कैप्टनसी टास्क में मचा बवाल, अमाल मलिक को मिली बिग बॉस-19 के घर की कमान

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *