
दिल्ली में गोलीकांड का जिम्मेदार कौन?
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बीती देर शाम आरोपियों ने वारदात को इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को शाम 7 बजे पर पीसीआर कॉल के जरिए वारदात की जानकारी मिली। मृतक शक्स की पहचान 25 साल के सनी के रूप में हुई है।
आरोपी की तलाश में पुलिस खंगाल रही CCTV
बता दें कि पुलिस ने मामले दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस आरोपियों के फारवर्ड रूट और बैकवर्ड रूट को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।
वारदात से सनी के परिवार में मातम
वहीं, मृतक सनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल रखवा दिया गया है. दूसरी तरफ, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वारादात के बाद से सनी को खोने वाले उनके परिवार का बुरा हाल है।
दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
दिल्ली में हुई इस वारदात के बाद से कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि दिल्ली के अपराधियों में कानून का खौफ क्यों नहीं है। सरेआम हुई हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हम आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं। घटना को अंजाम देने वाला जो भी हो, उसको बख्शा नहीं जाएगा। दोषी को सजा दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें-
