‘दिल्ली क्राइम’ की इस एक्ट्रेस ने कभी चॉल में कांटे दिन, खुलेआम हुई थी छेड़छाड़ का शिकार, आज हैं ओटीटी स्टार


Shefali Shah- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SHEFALISHAHOFFICIAL
शेफाली शाह

शेफाली शाह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने 1995 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से एक्टिंग में डेब्यू किया और अपने छोटे से रोल से सबका ध्यान खींचा। बाद में उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘जूस’, ‘समडे’, ‘लक्ष्मी’, ‘वन्स अगेन’, ‘ह्यूमन’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। शेफाली शाह ने दिल्ली क्राइम में एक निडर पुलिस ऑफिसर, ‘वर्तिका चतुर्वेदी’ का रोल किया और उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तारीफ मिली। अपनी कमाल की एक्टिंग के अलावा, शेफाली अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। इस एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन कभी हार नहीं मानी।

शेफाली शाह ने चॉल में गुजारे दिन

दुखद बचपन से लेकर पब्लिक जगह पर छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी शेफाली शाह को अपने पहले शादी में भी सुख नहीं मिला था और यही वजह है कि वह हमेशा बेटियों को बचाने के लिए बेटों की बेहतर परवरिश पर जोर देती हैं। मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में शेफाली शाह ने अपने बचपन के संघर्षों को याद किया और कहा कि वह एक लोअर मिडिल क्लास परिवार से हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका कोई परमानेंट पता नहीं था और उन्हें अपने चाचा-चाची के साथ तब तक जगह बदलनी पड़ी, जब तक उनके पिता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी नहीं मिल गई। उसी बातचीत में शेफाली ने बताया कि कैसे वह चार और लोगों के साथ मुंबई की चॉल में एक कॉमन रूम में रहती थीं।

जब छेड़छाड़ का शिकार हुई थी शेफाली शाह

शेफाली शाह ने अक्सर अपनी जिंदगी के उन पहलुओं पर बात की है जिन पर सेलेब्स अक्सर बात करने से बचते हैं। एक्ट्रेस ने एक बार पब्लिक में छेड़छाड़ के बारे में बात की थी। ANI पॉडकास्ट में, शेफाली ने एक भीड़ भरे बाजार में गलत तरीके से छूने की घटना को याद किया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने इसके बारे में कभी बात नहीं की क्योंकि यह शर्मनाक लगता था। उसी बातचीत में शेफाली ने बताया कि कैसे छेड़छाड़ जैसी घटना होने पर महिलाएं खुद पर शक करने लगती हैं। आगे बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि किसी भी दूसरी महिला की तरह उन्होंने भी खुद से सवाल किया था कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ किया है, जिसके लिए उन्हें ऐसी हरकतें करनी पड़ रही हैं।

ये भी पढे़ं-

तलाक के बाद प्यार पर क्या बोल गए धनुष? ‘तेरे इश्क में’ ट्रेलर लॉन्च से बयान वायरल, कहा- ‘ओवररेटेड…’

जरीन खान की अस्थियां विसर्जित करते हुए फूट-फूटकर रोए बेटे जायद खान, पति संजय खान भी हुए भावुक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *