
आईपीएल ट्रॉफी के साथ रजत पाटीदार
IPL 2026 के लिए रिटेंशन खत्म हो चुका है और सभी टीमों ने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। अब आईपीएल रिटेंशन पूरा होने के बाद सभी फैंस के मन ये जिज्ञासा थी कि ऑक्शन कब और कहां किया जाएगा। अब आईपीएल ने इसका जवाब दे दिया है। आईपीएल की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।
ऑक्शन के लिए कुल 77 स्लॉट हैं खाली
आईपीएल 2026 रिटेंशन में सभी टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों के स्थान के लिए 237.55 करोड़ रुपये का संयुक्त पर्स उपलब्ध होगा। हर टीम ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही अपनी टीम में रख सकती है।
केकेआर के पास है सबसे बड़ा पर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 64.3 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जो 10 टीमों में सबसे बड़ा है। जो छह विदेशी स्थानों के साथ अधिकतम 13 स्लॉट भरने के लिए है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास अधिकतम नौ उपलब्ध स्लॉट भरने के लिए 43.4 करोड़ रुपए मौजूद हैं। केकेआर के पास आईपीएल रिटेंशन के बाद सबसे बड़ी रकम है, ऐसे में उनकी तरफ से ज्यादा बोली लगने की उम्मीद है।
केकेआर ने बड़े प्लेयर्स को किया रिलीज
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपए) और आंद्रे रसेल (12 करोड़) जैसे महंगे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। टीम ने इसके अलावा क्विंटन डी कॉक और मोईन अली को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया है। केकेआर को नए सिरे से टीम बनानी होगी। अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी को बरकरार रखा है। पिछले सीजन केकेआर की टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे ने निभाई थी। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अच्छा नहीं कर पाई थी।
यह भी पढ़ें:
IPL रिटेंशन के बाद इस टीम के पास सबसे बड़ी रकम, जानें किसके पास बचे कितने करोड़ रुपए
टेस्ट मैच के बीच में अस्पताल में भर्ती हुए शुभमन गिल, खेलने पर खड़ा हो गया बड़ा सवाल
