बिहार: कौन हैं लालू यादव के परिवार में महाभारत कराने वाले संजय यादव? रोहिणी आचार्य से पहले तेज प्रताप भी लगा चुके आरोप


Sanjay Yadav, Rohini Acharya, Tej Pratap Yadav- India TV Hindi
Image Source : SANJAY YADAV-TEJ PRATAP/X, ROHINI-PTI
तेज प्रताप यादव, संजय यादव और रोहिणी आचार्य

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवार में दरार पड़ने लगी है। पहले उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बागी रवैया अपनाया और नई पार्टी का गठन करके चुनाव में उतरे और अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी परिवार से नाता तोड़ दिया है।

रोहिणी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करके कहा था, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”

ऐसे में एक नाम संजय यादव काफी चर्चा में है। क्योंकि ये वही नाम है, जिसको तेज प्रताप यादव ने भी पार्टी और परिवार से किनारा करते समय लिया था। तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को जयचंद बताया था। लोग भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये कौन शख्स है, जिसकी वजह से लालू परिवार में भाई-बहनों के बीच टकराव हो रहा है।

कौन हैं संजय यादव?

संजय यादव RJD के राज्यसभा सांसद हैं और उन्हें तेजस्वी यादव का काफी करीबी माना जाता है। उनका जन्म 24 फरवरी 1984 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। संजय काफी पढ़े-लिखे नेता हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में एमएससी और एमबीए किया है। राजनीति में आने से पहले संजय यादव एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे लेकिन जब वह तेजस्वी यादव के संपर्क में आए तो उनकी दिशा ही बदल गई।

संजय यादव राजनीतिक रणनीति बनाने, डाटा का विश्लेषण करने और प्रबंधन करने में माहिर हैं। उनकी तेजस्वी यादव से पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। तेजस्वी यादव उस समय क्रिकेटर थे और दिल्ली में रहते थे। क्रिकेट खेलने के दौरान ही तेजस्वी और संजय यादव के बीच संपर्क बढ़ा।

इसके बाद जब तेजस्वी राजनीति की तरफ आगे बढ़ने लगे तो उन्होंने संजय यादव को अपना सलाहकार बनाया और संजय ने प्राइवेट नौकरी छोड़कर पूरी तरह तेजस्वी का साथ पा लिया। 

लालू परिवार में संजय की वजह से क्यों मची है खींचतान?

दरअसल संजय यादव तेजस्वी यादव के करीबी हैं, इसलिए वह आरजेडी के फैसलों में दखल रखते हैं और कई बार ये भी कहा गया कि पारिवारिक मामलों में भी वह किन्हीं मुद्दों पर राय रखते हैं, जोकि लालू परिवार के कुछ सदस्यों को अच्छा नहीं लगता है। यही वजह है कि चाहें तेज प्रताप हों या रोहिणी हों, दोनों ने ही बागी तेवर अपनाने के बाद संजय यादव पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें:

रोहिणी आचार्य का छलका दर्द, बोलीं- “मेरा मायका छुड़वाया, अनाथ बनाया, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो”

‘चप्पल फेंकी, गालियां दी…’, रोहिणी-तेजस्वी के बीच किस बात को लेकर हुई थी बहस? जानें क्या-क्या हुआ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *