Image Source : Reporter Input
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का दिल्ली में वलीमा (रिसेप्शन) हुआ, जिसमें कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। इसमें पूर्व कानून मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शरीक हुए।
Image Source : Reporter Input
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने 15 नवंबर को निकाह किया था। जिसमें परिवार के बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
Image Source : Reporter Input
उमर अंसारी का रिसेप्शन 17 नवंबर को दिल्ली में रखा गया था। इस रिसेप्शन में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
Image Source : Reporter Input
उमर अंसारी के वलीमे में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन औवैसी ने भी शिरकत की। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी भी इस कार्यक्रम में नेताओं का स्वागत करते दिखे।
Image Source : Reporter Input
अफजाल अंसारी ने उमर अंसारी और उनकी बेगम को बधाई भी दी और फोटो भी खिंचवाई।
Image Source : Reporter Input
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी उमर अंसारी के दिल्ली में हुए वलीमा (रिसेप्शन) में शामिल हुए। उन्होंने नव दंपति को बधाई दी।
