क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आईसीसी ने लिया ये फैसला


india vs pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP
भारत बनाम पाकिस्तान

क्रिकेट को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान आईसीसी की ओर से कर दिया गया है। इसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। सभी की नजर इस बात पर थी कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच एक और दफा आमना सामना होगा। इसको लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला किया है। वैसे तो ये अंडर 19 का वनडे वर्ल्ड कप है, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला कहीं भी हो, इसका अपना रोमांच रहता है। 

भारत और पाकिस्तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया

आईसीसी ने अगले साल होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया है। इसके लिए चार ग्रुप बनाए गए हैं। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। यानी लीग चरण में कम से कम दोनों टीमें आमने सामने नहीं होंगी। हां, शेड्यूल और फिक्चर ऐसा बनाया गया है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि अगले राउंड में दोनों टीमों की टक्कर हो जाए। 

इस बार नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा टूर्नामेंट

अगले साल जनवरी में होने वाला विश्व कप नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। ये इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन होगा। वनडे फॉर्मेट पर होने वाले इस विश्व कप का पहला मुकाबला 15 जनवरी को होगा, वहीं 6 फरवरी को चैंपियन मिल जाएगा। इससे पहले साल 2024 में ये टूर्नामेंट खेला गया था। इस बार दुनियाभर की कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए आईसीसी ने चार ग्रुप बनाए हैं। कुल 23 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 41 मुकाबले खेले जाएंगे। 

ग्रुप ए : भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड


ग्रुप बी : जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड 

ग्रुप सी : ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका

ग्रुप डी : तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका 

ये है पूरे विश्व कप का शेड्यूल 

15 जनवरी, यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

15 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

15 जनवरी, तंजानिया बनाम वेस्टइंडीज, एचपी ओवल, विंडहोक

16 जनवरी, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

16 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

16 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक

17 जनवरी, भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

17 जनवरी, जापान बनाम श्रीलंका, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

18 जनवरी, न्यूजीलैंड बनाम यूएसए, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

18 जनवरी, इंग्लैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

18 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, एचपी ओवल, विंडहोक

19 जनवरी, पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

19 जनवरी, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

19 जनवरी, दक्षिण अफ्रीका बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक

20 जनवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

20 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

21 जनवरी, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

21 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक

22 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

22 जनवरी, आयरलैंड बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

22 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक

23 जनवरी, बांग्लादेश बनाम यूएसए, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

23 जनवरी, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

24 जनवरी, ए4 बनाम डी4, एचपी ओवल, विंडहोक

25 जनवरी, सुपर सिक्स A1 बनाम D3, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

25 जनवरी, सुपर सिक्स D2 बनाम A3, एचपी ओवल, विंडहोक

26 जनवरी, B4 बनाम C4, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

26 जनवरी, सुपर सिक्स C1 बनाम B2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

26 जनवरी, सुपर सिक्स D1 बनाम A2, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक

27 जनवरी, सुपर सिक्स C2 बनाम B3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

27 जनवरी, सुपर सिक्स C3 बनाम B1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

28 जनवरी, सुपर सिक्स A1 बनाम D2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

29 जनवरी, सुपर सिक्स D3 बनाम A2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

30 जनवरी, सुपर सिक्स D1 बनाम A3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

30 जनवरी, सुपर सिक्स B3 बनाम C1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

31 जनवरी, सुपर सिक्स B2 बनाम C3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

01 फ़रवरी, सुपर सिक्स B1 बनाम C2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

03 फ़रवरी, पहला सेमीफ़ाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

04 फ़रवरी, दूसरा सेमीफ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

06 फ़रवरी, फ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

यह भी पढ़ें 

शे होप की ऐतिहासिक सेंचुरी गई बेकार, इस​ खिलाड़ी ने अचानक आकर लूट ली महफिल

ICC Rankings: रोहित शर्मा से छिनी नंबर एक की कुर्सी, इस धुरंधर बल्लेबाज ने पहली बार किया ​कब्जा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *