‘महायुति में कोई मतभेद नहीं’, अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले एकनाथ शिंदे, NDA का घटक दल होने पर गर्व


Amit shah and eknath shinde- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
अमित शाह और एकनाथ शिंदे

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना (शिंदे) नेता एकनाथ शिंदे ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। महाराष्ट्र् में महायुति के अंदर हुई खटपट के बाद एकनाथ शिंदे की गृह मंत्री से यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। एकनाथ शिंदे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली में उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की। शिंदे ने कहा- हमें गर्व है कि हम NDA के घटक दल है।

शिंदे अमित शाह से क्यों मिले?

एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल बिहार में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले बिहार में हुई जीत पर बधाई देने के लिए मैं अमित शाह से मिलने गया था। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव लड़ने पर विजय मिलती है, महाराष्ट्र में भी हमने देखा और बिहार में भी जनता ने सफलता दी। शिंदे से जब यह सवाल किया गया कि कल महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल की बैठक में आपके नेता शामिल नहीं हुए क्या इसी मुद्दे परआज अमित शाह से मिले। इस पर शिंदे ने कहा कि यह सब आपकी केवल कल्पना है, सब पतंग उड़ा रहे हैं! मैं यहां अंदर हूं और आपकी खबरें चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका और स्थानीय मुद्दों को नेशनल लेवल पर लाने का कोई विषय ही नहीं। कल मुख्यमंत्री साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया कि महायुति में कोई भी मतभेद नहीं होना चाहिए।

क्या शिंदे नाराज हैं?

शिंदे से जब यह पूछा गया कि क्या कोई नाराजगी है? इस पर शिंदे ने कहा कि नाराजगी की कोई बात ही नहीं जो भी मामला था कल सुलझ गया। रविंद्र चव्हाण ( महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ) को लेकर जब सवाल पूछा गया तो एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके पार्टी के श्रेष्ठ नेता फैसला लेंगे। जो कुछ भी था कल की बैठक में खत्म हो गया। 

 हमें गर्व है कि हम NDA के घटक दल हैं

उन्होंने कहा कि बिहार में हुई NDA की जीत, बड़ी जीत है। 2005 के पहले के जंगल राज को जनता ने नकारा है। हमें गर्व है कि हम NDA के घटक दल है। कल बिहार में होने वाले शपथ ग्रहण में जा रहा हूं। चूंकि दिल्ली होकर जा रहा था इलिए अमित भाई से भी मिलने आया था। बिहार में जहां हमने सभा की वह कैंडिडेट जीत गया और अब मंत्री भी बनने जा रहा है मेरे लिए खुशी की बात है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *