
सोशल मीडिया यूज करते हुए टीनएजर्स
Facebook, Instagram Ban For Teenagers: क्या होगा अगर अचानक आप से कह दिया जाए कि आपको अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने होंगे? आजकल के डिजिटल युग में तो ऐसा करने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते होंगे। हालांकि एक जगह ऐसी है जहां पर 16 साल से कम उम्र के फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स यूजर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने के लिए सरकार की तरफ से कह दिया गया है और आज मेटा ने भी इन किशोरों को अपने डेटा को सिक्योर करने के लिए कह दिया है।
किस देश में टीएनएजर्स को मिली डेटा डाउनलोड करने की सलाह
इस देश के लाखों टीएनएजर्स यानी 16 साल से कम उम्र के किशोर यूजर्स को दो हफ्तों (15 दिनों) में अपनी डिजिटल हिस्ट्री डाउनलोड करनी होगी और फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स से अपना खाता हटाना होगा। टेक्नोलॉजी जाएंट कंपनी मेटा ने आज ऑस्ट्रेलिया के लाखों किशोर यूजर्स को दो हफ्तों में अपनी डिजिटल ‘हिस्ट्री’ डाउनलोड करने और फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा थ्रेड्स से अपना खाता हटाने की चेतावनी भेजनी शुरू कर दी है। यह कदम दुनिया में पहली बार लागू होने वाले उस सोशल मीडिया बैन से पहले उठाया गया है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद किए जाएंगे। अब इस फैसले के तहत ऑस्ट्रेलिया के हजारों किशोरों को जल्द से जल्द अपनी डिजिटल हिस्ट्री सेव करते हुए अपने अकाउंट डिलीट करने होंगे।
इस सरकार का मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म को किशोरों के लिए बैन करने का आदेश
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दो हफ्ते पहले ऐलान किया था कि मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स के साथ ही स्नैपचैट, टिकटॉक, एक्स और यूट्यूब को भी 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खाता धारकों को हटाने के लिए कदम उठाने होंगे। कैलिफोर्निया स्थित मेटा ने आज किशोर खाता धारकों को एसएमएस और ईमेल भेजकर चेतावनी दी कि चार दिसंबर से संदिग्ध नाबालिग यूजर्स की इन मंचों तक पहुंच रोक दी जाएगी।
मेटा ने क्या कहा है
मेटा ने एक बयान में कहा, “हम आज से प्रभावित किशोरों को सूचित करना शुरू कर रहे हैं ताकि वे अपने कॉन्टेक्ट्स और मेमोरीज को सुरक्षित कर सकें।” मेटा ने यह भी कहा कि इस अवधि में 16 साल से कम उम्र के यूजर्स अपनी कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन अपडेट कर सकते हैं ताकि 16 साल के होने पर वे आसानी से खाता दोबारा एक्टिव करा सकें। कंपनी का अनुमान है कि इंस्टाग्राम पर 13-15 साल के लगभग 3.5 लाख और फेसबुक पर 1.5 लाख ऑस्ट्रेलियाई यूजर्स हैं जबकि देश की कुल आबादी 2.8 करोड़ है। मेटा ने ये भी कहा है कि यदि कोई 16 साल या उससे ज्यादा का यूजर गलती से नोटिस हासिल करता है, तो वह सरकारी पहचान दस्तावेज या “वीडियो सेल्फी” देकर अपनी उम्र वैरिफाई कर सकता है।
यह भी पढ़ें
