
जलपरी की तस्वीर।
Mermaid seen in Dubai Beach: इंटरनेट की दुनिया में कई बार हमारी आंखों के सामने अप्रत्याशित और अकल्पनीय तस्वीरें सामने आ जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को देखनें के बाद यूजर्स तो हैरान होते ही हैं साथ ही जो लोग ऐसी चीजों को शेयर करते हैं वो खुद भी चकमा खा जाते हैं। हाल ही में कुछ ऐसी ही तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा था कि, दुबई में समुद्र के किनारे जलपरी दिखाई दी है। इस दावे को सच मानना लोगों के लिए तब और जरूरी हो गया जब दुबई में समुद्र और उसमें भी जलपरी की बात कही। इन्हीं बातों से आज हम आपको रूबरू कराएंगे।
जलपरी क्या होती है ?
दरअसल, जलपरी एक ऐसा प्राणी है जिसका जिक्र बहुधा कथाओं और कहानियों में मिलता है। जलपरी को जल में रहने वाली एक सुंदर और आकर्षक महिला के रूप में वर्णित किया जाता है। मान्यताओं और किंवदंतियों के मुताबिक, जलपरी जल की रानी होती है और सभी जलचर प्राणियों पर उसका अधिकार बताया जाता है। जलपरी को प्राय: शक्तिशाली और रहस्यमयह प्राणी भी बताया जाता है। कई बार जलपरी की कहानियां जल के महत्व और जलचर जीवों के प्रति आदर के संदर्भ में बताती हैं।

जलपरी की तस्वीर।
समुद्र से निकलते देख लोग हैरान
इस तस्वीर को आप गौर से देखिए, इस तस्वीर का नजारा आपको पूरी तरह से झकझोर देगा। इस फोटो में जलपरी समुद्र से बाहर निकलकर पड़ी हुई है। इसे वहां पर पड़ा देख आसपास लोगों की भीड़ लग गई है। लोगों की भीड़ संभवत: जलपरी के साइज को देख हैरान हो गए हैं। इस भीड़ में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

जलपरी के आसपास लगी भीड़।
हैरान महिलाएं लेने लगीं सेल्फी
इस तस्वीर में जलपरी को देखने के लिए महिलाओं का सैलाब सा उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको उत्साहित महिलाओं की भीड़ दिखेगी जो जलपरी को देखने के बाद बेहद रोमांचित दिखीं यही वजह है कि वे लोग तुरंत जलपरी की फोटो लेने लगीं।

जलपरी की फोटो खींचती महिलाएं।
टूरिस्ट्स के पास पहुंच गई जलपरी
इस फोटो में जलपरी अपने स्थान से थोड़ा दूर दिखाई दे रही है। फोटो में लोगों की भीड़ को देखने के बाद जलपरी भी उनके पास रेंगकर पहुंचते हुए दिखी। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वहां पर आस पास के माहौल में कितनी ज्यादा भीड़ देखने मिल रहा है।

जलपरी में हलचल।
वायरल तस्वीर का सच भी जानिए
सबसे पहले तो आपको बता दें कि, ये सभी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस AI से बनी हैं। AI जनरेटेड ये फोटोज इंस्टाग्राम पर @dubai.travelers नामक हैंडल से शेयर की गई थीं।
तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था कि, ‘इस वीकेंड जुमेराह के आस-पास घूमने आए लोग उस समय अवाक रह गए जब उन्हें किनारे पर एक विशालकाय, रहस्यमयी जीव दिखाई दिया। इस अद्भुत नजारे की एक झलक पाने और उसकी तस्वीरें लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह अजीबोगरीब जीव क्या है और यह कहां से आया है?’

जलपरी के साथ मौजूद लोग।
गौरतलब है कि, इसी पोस्ट पर @jyo_john_mulloor को इन तस्वीरों को जनरेट करने का क्रेडिट दिया गया था। ये सभी तस्वीरें वास्तविकता से कोसों दूर हैं। इन AI जनरेटेड फोटोज को यूजर्स असली समझ रहे थे जबकि ऐसा नहीं है। अब आप इन्हें सच समझने की गलती न करें।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये डोगेश भाई तो पूजा-पाठ भी करते हैं ! भगवान शिव की आरती गाते Husky का Video Viral, देखकर यूजर्स बोले- ‘सनातनी डॉगी’
