
ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर।
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर कई लोगों को रौंद दिया है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोतिहारी-गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ पर हुई।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 12:30 बजे के करीब की है। यहां मोतिहारी-गोपालगंज नेशनल हाइवे पर कोटवा दिपउ मोड के पास ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर जा रही कई बाइकों और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक ट्रक ने कुल 9 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई है। इसके अलावा अन्य कई लोग घायल हैं।
घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार कराया जा रहा है। सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक के नीचे और पीछे कई बाइकें दिखाई दे रही हैं। (इनपुट- अरविंद)
