
शुभमन गिल
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत भी लिया है। इसलिए माना जाना चाहिए कि इस मैच में जो नाकामियां थीं, उसकी चर्चा नहीं की जाएगी। इस बीच एक बार फिर से साबित हुआ कि टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कमजोर कड़ी शुभमन गिल हैं। जिन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वे अपने आप को सिद्ध नहीं कर पा रहे हैं। वहीं जो खिलाड़ी ओपनिंग का दावेदार है, वो बाहर बैठा हुआ है।
कटक टी20 मैच में केवल चार ही रन बनाकर आउट हो गए गिल
कटक में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करने के लिए आए। गिल ने अपनी पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया। इससे लगा कि गिल इस मैच में कुछ खास करने वाले हैं, लेकिन अगली ही बॉल पर वे अपना विकेट देकर वापस चले गए। भारत का पहला विकेट उस वक्त गिरा, जब पहला ही ओवर चल रहा था और केवल पांच रन बने थे। इसके बाद भारत का आगाज खराब रहा। वो तो आखिर में हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी कर दी, इसलिए भारत ने एक अच्छा खासा स्कोर बन गया। एक वक्त तो 160 तक के भी टोटे से लग रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भी नहीं बने थे शुभमन से रन
इस सीरीज से पहले शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भी लगातार पांच टी20 मैचों में ओपनिंग का मौका मिला था। लेकिन वहां वे एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए। ऐसा नहीं है कि गिल को स्टार्ट नहीं मिल रहा है। उन्हें शुरुआत को मिलती है, लेकिन वे इसे लंबा नहीं खींच पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में गिल ने 46 रन बनाए थे, जो उनका उस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर था।
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा है गिल का रिकॉर्ड
आईपीएल के दौरान करीब करीब हर मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले गिल जब टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हैं तो उनका बल्ला उस तरह से नहीं चलता, जिसकी उम्मीद की जानी चाहिए। गिल ने अब तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम केवल एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। यहां उनका औसत महज 29 का ही है।
संजू सैमसन को बैठना पड़ रहा है बाहर
शुभमन को लगातार मौके दिए जाने के कारण संजू सैमसन बाहर बैठे हुए हैं, जो अपने आपको ओपनिंग में साबित कर चुके हैं। संजू सैमसन ने अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 995 रन बनाए हैं, यानी उन्हें एक हजार रन पूरे करने के लिए केवल पांच और रन चाहिए। संजू ने इस दौरान तीन शतक और तीन अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनका औसत 25.51 का है। संजू वैसे नीचे के क्रम में भी खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें वहां भी मौका नहीं दिया जा रहा है। अब देखना होगा कि पहले गिल को मौके दिए जाने बंद होते हैं या फिर पहले गिल के बल्ले से रन बनने शुरू होते हैं।
यह भी पढ़ें
IPL 2026 ऑक्शन से पहले BCCI ने प्लेयर लिस्ट में जोड़े 9 नए नाम, कुल खिलाड़ियों की संख्या 359 हुई
IND vs SA: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
