
लियोनल मेसी और शाहरुख खान
फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार लियोनल मेसी के पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जिसमें भारत में भी उनके प्रति दीवानगी साफतौर पर देखने को मिलती है। मेसी जो 14 साल पहले भारत आए थे वह आखिरकार एक बार फिर से भारत आने वाले हैं, जिसमें GOAT Tour of India 2025 में 13 दिसंबर को सीधे कोलकाता पहुंचेंगे, जिसको लेकर वहां पर फैंस का साफतौर पर जुनून देखने को मिल रहा है, जिसमें एक नाम अब किंग खान यानी शाहरुख खान का भी जुड़ गया है, जिन्होंने मेसी के दौरे की शुरुआत होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए फैंस से खास अपील की है।
शाहरुख खान 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में रहेंगे मौजूद
लियोनल मेसी तीन दिन के लिए भारत में रहेंगे जिसमें वह 13 दिसंबर को सीधे कोलकाता पहुंचेंगे, वहीं इसके बाद उन्हें हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे। शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की पुष्टि की है कि वह 13 दिसंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस बार में कोलकाता में नाइट राइडर्स के मूड में नहीं रहूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि ये पूरा दिन मेसी के नाम हो। मैं आप सभी को 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मिलूंगा। कोलकाता में सॉल्ट लेक स्टेडियम पर GOAT Cup, एक बड़े कॉसंर्ट और मेसी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा। इस इवेंट में सौरव गांगुली, भाईचुंग भुटिया जैसे भारतीय दिग्गज भी शामिल होंगे। जिसमें इसको लेकर फैंस के लिए टिकट बिक्री को भी शुरू कर दिया गया है।
पीएम मोदी से भी मेसी करेंगे मुलाकात
कोलकाता पहुंचने के बाद उसी दिन लियोनल मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे, जिसके बाद 15 दिसंबर को वह मुंबई में एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी खेलेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को लियोनल मेसी दिल्ली में होंगे जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले लियोनल मेसी साल 2011 में भारत आए थे, जो उनका पहला दौरा था, उस समय अर्जेंटीना की टीम ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने 1-0 से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें
IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें, टॉप पर है ये विदेशी खिलाड़ी
रोहित-विराट के क्लब में शामिल होंगे सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स को भी छोड़ सकते हैं पीछे
