VIDEO: इस वाल्मीकि परिवार पर मेहरबान हुईं हेमा मालिनी, बेटी की शादी के लिए भेजे लाखों के उपहार


हेमा मालिनी ने वाल्मीकि परिवार की बेटी की शादी के लिए भेजा सहयोग - India TV Hindi
Image Source : REPORTER
हेमा मालिनी ने वाल्मीकि परिवार की बेटी की शादी के लिए भेजा सहयोग

राजस्थान के सिरोही जिले से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। शहर के टांकरिया क्षेत्र में रहने वाले एक वाल्मीकि परिवार पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी का खास स्नेह और सहयोग देखने को मिला है। परिवार की बेटी की शादी के मौके पर हेमा मालिनी ने लाखों रुपये के उपहार भेजकर परिवार को आशीर्वाद दिया है।

अभिनेत्री हेमा मालिनी के प्रतिनिधि डॉ. शैतानसिंह भूतेल खुद सिरोही पहुंचे और वाल्मीकि परिवार को ये उपहार सौंपे। हेमा मालिनी के उपहार पाकर परिवार भावुक हो गया और उन्होंने सांसद का आभार जताया।

मां बोलीं- बेटे के इलाज में भी की थी मदद

परिवार की मां ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बताया कि हेमा मालिनी का सहयोग नया नहीं है। उन्होंने कहा, “कोरोना काल में जब मेरे बेटे के इलाज की जरूरत थी, तब हेमा मालिनी जी ने हमारी खूब मदद की थी। और अब, बेटी की शादी में इतना बड़ा सहयोग कर उन्होंने हमारे परिवार पर बड़े उपकार किए हैं। हम इन उपकारों को जीवन भर याद रखेंगे।”

बेटी ने कहा- “मैम का आशीर्वाद हमेशा बना रहे”

वहीं, जिस बेटी की शादी हो रही है, वो हेमा मालिनी की ओर से यह स्नेह और सहयोग पाकर भावुक हो गई। उसने भावुक होकर कहा, “मैम का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ बना रहे।”

मथुरा से बीजेपी सांसद हैं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियों में शुमार हैं, जिन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1968 में फ़िल्म ‘सपनों का सौदागर’ से की और जल्द ही ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘ड्रीम गर्ल’, और ‘बागबान’ जैसी 150 से अधिक हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड पर राज किया। कला और संस्कृति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए, भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2000 में प्रतिष्ठित पद्म श्री से सम्मानित किया। अभिनय के साथ-साथ, हेमा मालिनी ने राजनीति में भी कदम रखा। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक वरिष्ठ सदस्य हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं।

(रिपोर्ट- विक्रमसिंह करणोत)

ये भी पढ़ें-

“2017 के पहले यूपी में बिजली नहीं थी, क्योंकि डकैती अंधेरे में ही होती है”, CM योगी का विपक्ष पर करारा हमला

कांग्रेस नेत्री नीरजा आंबेकर की कैसे हुई थी हत्या? तीन साल बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा; पति समेत 4 गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *