
बाबर आजम और रिजवान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेल रही है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी खेल रहे हैं। दरअसल उन्हें ये मौका बीबीएल यानी बिग बैश लीग में मिला हुआ है। जहां वे पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी खास तौर पर बीबीएल खेल रहे हैं, लेकिन सभी ने नाक कटाने का ही काम किया है। इसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा शाहीन शाह अफरीदी का नाम शमिल है।
अपने पहले बीबीएल मैच में नहीं बने बाबर आजम से रन
बाबर आजम जब बिग बैश लीग में खेलने के लिए उतरे तो उन्होंने पांच बॉल पर केवल दो ही रन बनाए और उसके बाद पवेलियन लौट गए। इस बीच बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से खामोशी ओढ़े हुए हैं, उनसे किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं बन रहे हैं। अभी तक तो वे पाकिस्तानी टीम के लिए टेंशन का सबब बने हुए थे, लेकिन अब बीबीएल की टीम भी उसे परेशान हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। बाबर आजम कभी पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी जगह बनने में भी कठिनाई आ रही है।
शाहीन अफरीदी ने किया ब्लंडर, मोहम्मद रिजवान भी फ्लॉप
बात अगर मोहम्मद रिजवान की करें तो उन्होंने भी बीबीएल के अपने पहले मैच में 10 बॉल पर केवल 4 ही रन बनाए और आउट हो गए। यानी उनका बल्ला भी नहीं चला। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी ने तो ब्लंडर ही कर दिया। उन्होंने अपने बिग बैश लीग के पहले मैच में वो काम किया, जो अक्सर देखने के लिए नहीं मिलता। उन्होंने 2.4 ओवर की गेंदबाजी की और इसमें 43 रन खर्च कर दिए। अपने तीसरे ओवर में शाहीन ने एक ही ओवर में दो बीमर डाल दिए, इसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से रोक दिया। इसके बाद जब वे अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए तो तीन बॉल खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यानी पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सका।
बिग बैश लीग का हाल ही में हुआ है आगाज
अभी तो बिग बैश लीग का आगाज ही हुआ है और इसी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पोल खुल गई है। जैसे जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, उनकी अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में भी जगह बन पाएगी कि नहीं, ये भी बड़ा सवाल है। सभी की नजर कम से कम इन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर तो रहेगी ही कि वे कैसा खेल दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी की इंटरनेशनल बेइज्जती, पाकिस्तानी गेंदबाज को बीच ओवर में अचानक गेंदबाजी से रोका
