
रोहित शर्मा & विराट कोहली
भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस बीच BCCI ने भारत में घरेलू टूर्नामेंट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने सभी टीम इंडिया के लिए खेल चुके सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलने होंगे। हालांकि इस दौरान BCCI ने एक खिलाड़ी को छूट दी है और उस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर।
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद प्लेयर्स को मिलेगा लंबा ब्रेक
साउथ अफ्रीका सीरीज 19 दिसंबर को खत्म हो रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से खेलेगी। ऐसे में बोर्ड का मानना है कि सभी प्लेयर्स इस ब्रेक के दौरान घरेलू क्रिकेट से जुड़कर अपनी मैच फिटनेस को बनाए रख सकते हैं। यह फैसला इस साल की शुरुआत में खेले गए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के खराब प्रदर्शन से भी जुड़ा हुआ है। उस सीरीज में हारने के बाद प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट पर ज्यादा जोर देने के लिए कहा गया था।
शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत ये खिलाड़ी खेल सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी में
BCCI द्वारा इस निर्देश के जारी होने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे कई सीनियर खिलाड़ी अपने राज्य के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली ने पहले ही अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. हालांकि, श्रेयस अय्यर को छूट दी गई है। अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह इस टीम इंडिया से बाहर हैं। अभी वह अपने चोट से रिकवरी हो रहे हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें आराम दिया है।
BCCI के अधिकारी ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि 24 दिसंबर से लेकर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत तक विजय हजारे ट्रॉफी के छह राउंड होने हैं। यह खिलाड़ियों और उनके राज्य संघों पर निर्भर करता है कि वह किन दो राउंड में खेलना चाहते हैं। लेकिन मुल्लानपुर में दूसरे टी20 मैच के बाद खिलाड़ियों को साफ बता दिया गया है कि विजय हजारे को खिलाना ऑप्शनल नहीं है। प्लेयर्स को हर हाल में कम से कम 2-2 मैच खेलने ही होंगे।
यह भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी की इंटरनेशनल बेइज्जती, पाकिस्तानी गेंदबाज को बीच ओवर में अचानक गेंदबाजी से रोका
