
Jordan Crown Prince Al Hussein Bin Abdullah II Drives PM Modi To Museum As a Special Gesture
PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन की यात्रा पर है। पीएम मोदी के दौरे के दूसरे दिन क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II का खास जेस्चर देखने को मिला। क्राउन प्रिंस पीएम मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक लेकर गए और इस दौरान उन्होंने कार को खुद ड्राइव किया। क्राउन प्रिंस पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं।
‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जॉर्डन ने किया भारत का समर्थन’
इससे पहले पीएम मोदी की जॉर्डन यात्रा को लेकर MEA सेक्रेटरी (साउथ) डॉ नीना मल्होत्रा ने कहा, “यह 37 सालों में पहली पूरी तरह से द्विपक्षीय यात्रा है। यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है। जॉर्डन की तरफ से भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन दिया गया और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की गई। प्रधानमंत्री ने डी-रेडिकलाइजेशन पर महामहिम के अग्रणी प्रयासों और इस्लामी दुनिया में संयम की आवाज के रूप में उनकी सराहना की। उर्वरकों, खासकर फॉस्फेट के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण सहयोग पर भी चर्चा हुई है।”
‘दोनों देशों के बीच बढ़ा सांस्कृतिक आदान-प्रदान’
MEA सेक्रेटरी ने कहा, “दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को 2025-29 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के साथ और बढ़ावा मिला। दोनों पक्षों ने पेट्रा और महाराष्ट्र की एलोरा गुफाओं के बीच ट्विनशिप समझौते को भी फाइनल किया। इस समझौते के तहत, दोनों पक्ष सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने और बढ़ाने की दिशा में सहयोग करेंगे और पर्यटन और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। दोनों देशों ने इसी क्षेत्र में एक आशय पत्र को फाइनल करके सफल डिजिटल समाधान साझा करने के क्षेत्र में और सहयोग पर भी सहमति व्यक्त की।”
यह भी पढ़ें:
इमरान खान को जेल मुनीर के लिए बनी लाइफटाइम इम्युनिटी, भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा; जानें और क्या कहा
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी आतंकी हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस्लामिक स्टेट का लिया नाम
