इस वीकेंड OTT पर होगा बंपर मनोरंजन! मिलेगा हॉरर, थ्रिल, रोमांस और कॉमेडी का फुल एंटरटेनमेंट पैकेज


OTT release- India TV Hindi
Image Source : PRESS KIT
इस वीकेंड ओटीटी पर लें इन फिल्मों का मजा।

यह हफ्ता OTT प्लेटफॉर्म्स पर नए कंटेंट का हंगामा है। इस वीकेंड दर्शक हॉरर-कॉमेडी, रोमांटिक ड्रामा, मिस्ट्री थ्रिलर और वेब सीरीज के नए सीजन का आनंद ले सकते हैं। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार यह कंटेंट 2025 के आखिरी महीने के तीसरे हफ्ते को और रोमांचक बना रहा है। इस हफ्ते रिलीज होने वाले कुछ प्रमुख OTT कंटेंट में शामिल हैं हॉरर-कॉमेडी फिल्म थम्मा, कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, मिस्ट्री थ्रिलर रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स और भी काफी कुछ। इस हफ्ते OTT पर दर्शकों को नई कहानियों और दमदार परफॉर्मेंस का मजा लेने का मौका मिलेगा। यहां देखें पूरी लिस्ट, जो वीकेंड को बनाएंगी कमाल का।

थम्मा

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

आयुष्मान खुराना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म थम्मा अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह कहानी आलोक नामक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमयी महिला ताड़का (रश्मिका मंदाना) से मिलता है और बाद में बेताल नामक वैम्पायर जैसे प्राणी में बदल जाता है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

कपिल शर्मा का लोकप्रिय कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन 20 दिसंबर 2025 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस नए सीजन में प्रियंका चोपड़ा जोनास समेत कई नए मेहमान होंगे।

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 2020 की हिट फिल्म रात अकेली है का सीक्वल द बंसल मर्डर्स 19 दिसंबर 2025 से OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। फिल्म में नवाज़ुद्दीन इंस्पेक्टर जतिल यादव के रूप में बंसल परिवार में रहस्यमयी मौतों की जांच करते हैं।

फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! का चौथा और अंतिम सीजन 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा। कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे, मानवी गगरू, मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और लिसा रे मुख्य किरदारों में हैं। यह सीजन व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन की जटिलताओं पर केंद्रित है।

मिसेज देशपांडे

प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार

माधुरी दीक्षित स्टारर मिसेज देशपांडे 19 दिसंबर 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित यह शो एक दोषी सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है।

फार्मा

प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार

निविन पॉली स्टारर मलयालम फिल्म फार्मा भी 19 दिसंबर से जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। फिल्म फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की समस्याओं और चुनौतियों को दिखाती है।

एक दीवाने की दीवानियत

प्लेटफॉर्म: जी 5

16 दिसंबर को रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा सीरीज एक तीव्र और भावुक प्रेम कहानी को दर्शाती है। मिर्जा राणे और साजिद बाजवा की केमिस्ट्री कहानी को और रोमांचक बनाती है।

पेरिस सीजन 5 में एमिली

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

लिली कोलिन्स की पसंदीदा रोमांटिक कॉमेडी श्रृंखला एमिली इन पेरिस का पांचवां सीजन 18 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ। श्रृंखला में एमिली कूपर नाम की अमेरिकी मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पेरिस में नए जीवन और काम की कहानी दिखाई जाती है।

ये भी पढ़ें: 2025 में कौन सी फिल्म आपको लगी सबसे अच्छी? चुनें अपनी पसंदीदा कहानी, Poll में दें राय

‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ रिव्यू: शोर नहीं, सन्नाटे में रची गई एक डार्क मर्डर मिस्ट्री, सत्ता और सच की पड़ताल करती नवाजुद्दीन की सधी परफॉर्मेंस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *