समांथा को देख बेकाबू हुए फैन, एक्ट्रेस की एक झलक को हुई धक्का-मुक्की, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस


samantha ruth prabhu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VK_VLOGGER1
सामंथा रुथ प्रभु को देख बेकाबू हुए फैन

निधि अग्रवाल के ‘द राजा साब’ इवेंट में फैंस द्वारा भीड़ में बदसलूकी करने के कुछ दिनों बाद समांथा रुथ प्रभु के साथ भी हैदराबाद में ऐसा ही हुआ, जब एक्ट्रेस एक इवेंट से बाहर निकलीं तो उन्हें बड़ी भीड़ ने घेर लिया और वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रविवार को सामने आए इस वीडियो में समांथा को भारी भीड़ के बीच आगे बढ़ने में काफी दिक्कत हो रही थी। क्लिप में एक्ट्रेस फैंस की भीड़ से घिरी हुई दिख रही हैं, जिसके कारण उन्हें चलने और अपनी गाड़ी तक पहुंचने में मुश्किल हुई।

समांथा की एक झलक को बेकाबू हुई भीड़

जैसे ही भीड़ उनके करीब आई, एक्ट्रेस समांथा के सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें हाथ पकड़कर उनकी कार तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रास्ता बनाया और भीड़ से बचाते दिखे। इसके बावजूद, समांथा शांत रहीं और भीड़ के बीच से निकलते हुए उन्होंने कोई पब्लिक कमेंट नहीं किया। वीडियो के मुताबिक, जब यह घटना हुई तब समांथा एक स्टोर के उद्घाटन के लिए हैदराबाद में थीं।

बाल-बाल बचीं समांथा

समांथा के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘वैसे… मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं जो तमीज नहीं सीख सकते, लेकिन मैं मानता हूं कि कभी-कभी ऐसे फैंस को तमीज सीखने की जरूरत होती है या उन्हें जोरदार थप्पड़ की जरूरत होती है।’ समांथा के फैंस इस वीडियो के जारिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

निधि अग्रवाल के साथ भीड़ ने की थी बदसलूकी

कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (KPHB) पुलिस ने हैदराबाद में उनकी आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने के लॉन्च के दौरान निधि के साथ हुई भीड़ की घटना के बाद लुलु मॉल के मैनेजमेंट और एक प्रमोशनल इवेंट के आयोजकों के खिलाफ खुद ही मामला दर्ज किया है। यह मामला 18 दिसंबर को दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, लुलु मॉल में हुए इस इवेंट में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हलचल मच गई और सुरक्षा में चूक हुई। निधि अग्रवाल का जो वीडियो बाद में वायरल हुए हैं, उनमें निधि को भीड़ में से निकलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

चॉल में जन्मा स्टार किड, मां-बाप दोनों थे स्टार, फिर भी देखी गरीबी, कॉमिक टाइमिंग से बनाया दीवाना

नेटफ्लिक्स पर इमोशन की सुनामी लेकर आई ये धांसू फिल्म, मां-बेटे की कहानी देख नहीं रुकेंगे आंसू, सस्पेंस से है भरपूर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *