Flipkart Sale में बचे बस कुछ घंटे, गूगल पिक्सेल 9a सहित कई शानदार स्मार्टफोन और अप्लायंसेज पर बेस्ट डील


Flipkart End of Season Sale- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल

Flipkart End of Seasone Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की End of Season Sale आज रविवार 21 दिसंबर की रात तक ही है और इसमें चंद घंटों का वक्त बाकी है। ये सेल 12 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी और इसमें कई स्मार्टफोन्स और होम अप्लायंसेज पर अच्छी डील मिल रही है जिनके जरिए आप शानदार फोन, गैजेट्स, अप्लायंसेज को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन पर डील्स

  • Samsung Galaxy S24 जिसकी कीमत 74,999 रुपये है वो फोन इस एंड ऑफ सीजन सेल में 40,999 रुपये में मिल रहा है। इस तरह ये फोन आपको सीधा 34,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
  • iPhone 16 को आप इस एंड ऑफ सीजन सेल में 69,000 रुपये में खरीद सकते हैं और अगर आप इसे एक्सचेंज में लेते हैं तो इस पर 57,400 रुपये तक का ऑफ आपको मिल सकता है।
  • गूगल पिक्सेल 9a फोन को आप 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं और इस फोन पर आपको 10 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ये इसके 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है।
  • गूगल पिक्सेल 8a फोन को इस एंड ऑफ सीजन सेल में आप 32,999 रुपये में अपने घर लेकर आ सकते हैं। 
  • OnePlus 15 5G फोन को आप इस सेल में 72,970 रुपये में खरीद सकते हैं जोकि इसकी लॉन्च कीमत 76,999 रुपये से 5 परसेंट की छूट पर दिखा रहा है। ये इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए कीमत है।

अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स

  • इसके अलावा भी कई प्रोडक्ट्स पर फ्लिपकार्ट अच्छी डील ऑफर कर रहा है और अप्लायंसेज सहित कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज पर भारी-भरकम छूट मिल रही है। कई मामलों में तो ये छूट 60-80 फीसदी के बीच भी है। जैसे कि ZEBRONICS ZEB-PSPK 55 ब्लूटूथ स्पीकर पर पूरे 50 फीसदी की छूट मिल रही है और ये 1999 रुपये की जगह 999 रुपये में मिल रहा है।
  • Realme की TechLife 10 kg सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है और ये सेमी ऑटोमैटिक मशीन है जिसमें आपको 19,990 रुपये की मशीन 9,990 रुपये की मिल पाएगी।
  • Foxsky 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV जिसकी कीमत 26499 रुपये है वो इस एंड ऑफ सीजन सेल में आपको 8499 रुपये में मिल जाएगा यानी आपको पूरे 67 फीसदी की छूट इस स्मार्ट टीवी पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें

 OPPO Reno 15 Pro Mini कब होगा भारत में लॉन्च, समय और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *