
धुरंधर
धुरंधर बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लगातार इसका तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी है। अब तक धुरंधर ने अपनी सभी समकालीन फिल्मों को पीटते हुए 555 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन अब एक हॉलीवुड फिल्म के भारतीय कलेक्शन से धुरंधर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है क्योंकि इस हॉलीवुड फिल्म ने 3 दिन में ही भारत में 66 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। ये फिल्म है अवतार ‘फायर एंड एश’। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने शानदार कमाई करते हुए हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और तेलुगु थ्रिलर ‘अखंड 2: थांडवम’ को कड़ी टक्कर दी है। दिसंबर का तीसरा रविवार इन फिल्मों के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि वीकेंड में इन्हें काफी फायदा मिला। इतना ही नहीं, ‘धुरंधर’ ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के भारत में अब तक के सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर एक नजर डालते हैं।
एनिमल का तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने अपने 17वें दिन भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा। फिल्म की कमाई में सप्ताहांत में और भी बढ़ोतरी हुई और इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के अनुसार, इसने 38.50 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 555.75 करोड़ रुपये हो गया है। खास बात यह है कि फिल्म ने अपने सत्रहवें दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के भारत में अब तक के सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने भारत में 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे। धुरंधर के वैश्विक कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 800 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच रही है। अब तक रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस फिल्म ने वैश्विक सिनेमाघरों में 790.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
अवतार: फायर एंड ऐश ने 3 दिन में किया कमाल
जेम्स कैमरून की एनिमेटेड फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश को वीकेंड का फायदा मिला और तीसरे दिन इसने भारत में 25 करोड़ रुपये कमाए। हिट अवतार फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी कड़ी ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 66.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जैसा कि इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk ने बताया है। अवतार: फायर एंड ऐश की अंग्रेजी ऑक्यूपेंसी रविवार, 21 दिसंबर 2025 को 45.96% रही, जिसमें दोपहर के शो में सबसे ज्यादा 61.02% ऑक्यूपेंसी, शाम के शो में 60.02%, रात के शो में 31.57% और सुबह के शो में 31.02% रही।
ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल से लेकर तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा तक, 2025 में अलग हुए ये कपल्स
कियारा या आलिया नहीं… धर्मपत्नी को प्यार से इस क्यूट नाम से बुलाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
