
राशिद खान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक टी20 लीग की घोषणा की है। इसमें कुल पांच टीमों का हिस्सा लेना तय माना जा रहा है और इस टूर्नामेंट का नाम अफगानिस्तान प्रीमियर लीग होगा। इसका पहला सीजन अक्टूबर 2026 के आसपास यूएई में शुरू होने का प्लान है। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2018 में ही इसी तरह की एक लीग शुरू की थी। लेकिन भुगतान संबंधी समस्याओं की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। तब उस समय क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, शाहिद अफरीदी जैसे कई बड़े स्टार प्लेयर्स इसमें खेले थे।
जून-जुलाई 2026 में लीग का ड्रॉफ्ट होने की संभावना
अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने नई टी20 लीग के लिए मन बनाया है और इसके ड्राफ्ट जून-जुलाई 2026 के आसपास होने की संभावना है। ACB ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि पहले सीजन में पांच शहरों की फ्रेंचाइजियों वाली टीमें होंगी। इसमें अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ जाने-माने विदेशी पेशेवर खिलाड़ी और उभरती हुई प्रतिभाएं शामिल होंगी। अफगानिस्तान में पहले से ही हर साल जुलाई-अगस्त के दौरान घरेलू टी20 लीग श्पेगीजा क्रिकेट लीग का आयोजन होता रहा है।
ACB के चीफ ने कही ये बात
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मीरवाइस अशरफ ने कहा कि अफगानिस्तान प्रीमियर लीग हमारे क्रिकेट के सफर में एक अहम कदम है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा और अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका देता है। APL को हम घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर विकास के रूप में देखते हैं।
अभी पांच टीमों के नाम नहीं हुए तय
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी बताया है कि टी20 लीग के लॉन्च के बाद, हम अगले फेज में जाएंगे, जहां फ्रेंचाइजियों को उसके नाम के साथ अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद डॉफ्ट और ऑक्शन का प्रोसेस बढ़ाया जाएगा। एसीबी ने लीग के लिए ट्रांस ग्रुप और ITW यूनिवर्स के संयुक्त क्रिकेट वेंचर के साथ साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें:
टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी 3 महीने के लिए बाहर
रोहित शर्मा ने किया रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा, बताया 2023 वर्ल्ड कप के बाद लेने वाले थे संन्यास
