सीहोर जिले के आष्टा में दो समुदाय भिड़े, करणी सेना ने हाईवे जाम किया


Ashta clash- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आष्टा में विवाद

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इसके बाद करणी सेना ने हाईवे जाम कर दिया। हालांकि, अब हालात नियंत्रण में आ चुके हैं। घटना आष्टा की है। यहां गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गाड़ियों पर पथराव किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। गाड़ियों में तोड़फोड़ से नाराज भीड़ ने बैंक के एटीएम में ट्रैक्टर घुसा दिया।

आष्टा के अलीपुर चौराहा में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद करणी सेना के व्यक्ति की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इससे गुस्साए करणी सैनिकों ने भोपाल-इंदौर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद जाम हटा। पत्थबाजी के चलते पुलिस ने लाठी चार्ज हटा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। विवाद के कारण क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। ऐसे में सभी थानों की पुलिस आष्टा पहुंची और हालात काबू किए।

रविवार रात हुआ विवाद​

घटना रविवार रात 9 बजे की है, जब सीहोर जिले के आष्टा में करणी सेना की गाड़ी की पार्किंग को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद जमकर पथराव हुआ और गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। दोनों पक्षों के बीच विवाद होने के बाद लोग इकट्ठे होने लगे और हालात बिगड़ गए। इसके बाद पथराव शुरू हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टा थाने की पुलिस और पार्वती थाने की पुलिस ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया इसके अलावा अतिरिक्त बल भी बुलाया गया। घटना के विरोध में करणी सेवा के कार्यकर्ताओं ने भोपाल इंदौर हाईवे पर जाम लगा दिया, हालांकि पुलिस के समझाने के बाद जाम हट गया।

(आष्टा से ऋषभ की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश: भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला VIDEO, मंत्री के पैर की ठोकर लगते ही टूटने लगी नई सड़क

युवक से शादी की जिद पर अड़ी लड़की, टावर पर चढ़ गई, मच गया हंगामा, देखें Video

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *