December Chaturthi 2025 Date: क्रिसमस से पहले मनाई जाएगी साल की आखिरी गणेश चतुर्थी, जीवन की परेशानियों से मुक्ति पाने का है खास दिन


vinayak chaturthi- India TV Hindi
Image Source : CANVA
दिसंबर में मनाई जाएगी विघ्नेश्वर (विनायक) चतुर्थी

December Ganesh Chaturthi 2025 Date: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है और 24 दिसंबर को पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है लिहाजा इस दिन विनायक श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जायेगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। हमारी संस्कृति में गणेश जी को प्रथम पूजनीय का दर्जा दिया गया है। किसी भी देवी-देवता की पूजा से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा का ही विधान है। बता दें श्री गणेश को चतुर्थी तिथि का अधिष्ठाता माना गया है। साथ ही इन्हें बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। गणेश जी की उपासना शीघ्र फलदायी मानी गयी है और इस दिन गणेश जी के निमित्त व्रत करने से व्यक्ति की समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं दिसंबर की विनायक चतुर्थी का मुहूर्त और विशेष उपाय।

विनायक चतुर्थी दिसंबर 2025 (Vinayak Chaturthi December 2025)

  • विघ्नेश्वर विनायक चतुर्थी – 24 दिसंबर 2025, बुधवार
  • चतुर्थी मध्याह्न मुहूर्त – 11:19 AM से 01:11 PM
  • वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 10:16 AM से 09:26 पी एम
  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 23 दिसम्बर 2025 को 12:12 PM बजे
  • चतुर्थी तिथि समाप्त – 24 दिसम्बर 2025 को 01:11 PM बजे

विनायक चतुर्थी उपाय (Vinayak Chaturthi Upay)

  1. अगर आप विद्यार्थी है और चाहते है कि कॉलेज प्लेसमेंट में आपका नंबर आ जाये और आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाये या माता पिता चाहते है कि उनके बच्चें का कॉलेज प्लेसमेंट में नंबर आ जाये, तो इस दिन आपको श्री गणेश भगवान के विशेष सफलता प्राप्ति मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-गं गणपत्ये नमः।
  2. अगर आप जीवन में प्यार और शोहरत पाना चाहते हैं, तो इस दिन पांच इलायची और पांच लौंग के जोड़े लेकर श्री गणेश भगवान को चढ़ाएं चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए और उनका  आशीर्वाद लेना चाहिये।
  3. अगर आप बिजनेस साझेदार के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करना चाहते हें, तो इस दिन आपको मिट्टी से बनी गणेश जी की छोटी-सी मूर्ति लेकर अपने बिजनेस साझेदार को गिफ्ट करनी चाहिए।
  4. अगर कोई आपको बार-बार परेशान कर रहा है या कोई आपसे ऐसा काम निकलवाना चाह रहा है, जो आप नहीं करना चाहते हैं, तो इस तरह की परेशानी से बचने के लिये इस दिन आपको श्री गणेश भगवान के आगे हाथ जोड़कर संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए | 
  5. अगर आप खेल या राजनीति के क्षेत्र में अपना परचम लहराना चाहते है, अपना एक रूतबा कायम करना चाहते हैं, तो इस दिन आपको श्री गणेश भगवान के आगे इस मंत्र का एक माला, यानि 108 बार जप  करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-ऊँ ह्रीं ग्रीं ह्रीं। गणेश भगवान के मंत्र जप के लिये एक बात का ख्याल जरूर रखे कि जप के लिये तुलसी से बनी हुयी माला नहीं होनी चाहि। भगवान गणेश की पूजा में तुलसी या तुलसी से बनी किसी भी चीज का उपयोग करना वर्जित है। तुलसी के बजाय आप लाल चन्दन, स्फटिक या फिर रुद्राक्ष की माला को उपयोग में ले सकते हैं।
  6. अगर आप अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो इस दिन आपको पक्षियों के लिये एक जल से भरा मिट्टी का बर्तन लेकर किसी गणेश मन्दिर में जाकर रखना चाहिए। यहां एक बात का ख्याल रखना है कि जल पक्षियों के लिए रखना है कबूतरों के लिए नहीं।
  7. अगर आप जीवन में नये रंग भरना चाहते हैं, नयी कामयाबी पाना चाहते हैं, तो इस दिन भगवान गणेश की पूजा के समय उन्हें लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें। साथ ही अपने कामयाबी के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।
  8. अगर आप आर्थिक रूप से लाभ और जीवन में यश पाना चाहते हैं, तो इस दिन गणेश चतुर्थी के दिन आपको श्री गणेश भगवान की कृपा से परिपूर्ण आठ मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके उसे धारण करना चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

यह भी पढ़ें:

नए साल में खूब चमकेगा इन 3 राशियों का करियर, नौकरी में तरक्की और बिजनेस में बंपर कमाई के प्रबल योग!

Panchak December 2025: दिसंबर के आखिरी दिनों में लगने जा रहा है राज पंचक, तो क्या पंचक में होगी नए साल की शुरुआत?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *