
Breaking News
दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, इस समस्या ने एक बड़ी राजनीतिक बहस भी छेड़ दी है। अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक 15 पन्नों का पत्र लिखा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि दिल्ली में आज जो इमरजेंसी जैसे हालात हैं, उसके लिए आपकी सरकार की “11 साल की उपेक्षा और आपराधिक निष्क्रियता” जिम्मेदार है। LG ने आरोप लगाया कि पिछले एक दशक में प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस बुनियादी ढांचा तैयार नहीं किया गया।
खबर अपडेट हो रही है…
