
भारत टैक्सी सर्विसेज
Bharat Taxi Services: भारत टैक्सी एक नई सहकारी राइड-हेलिंग सर्विस है जो 1 जनवरी, 2026 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी। उबर और ओला से उलट यह ड्राइवर-स्वामित्व वाले मॉडल के मुताबिक चलती है जो जीरो कमीशन, कोई सर्ज प्राइसिंग नहीं और ड्राइवरों के लिए उचित कमाई का वादा करती है।
1 जनवरी से शुरू हो रही है सर्विस
देश में भारत टैक्सी सर्विस 1 जनवरी, 2026 से शुरू होने की घोषणा की गई है। यह एक इनोवेटिव टैक्सी सर्विस है जिसमें ग्राहकों को कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी बुक करने का ऑप्शन मिलेगा और यह सब एक विशेष रूप से डेवलप किए गए एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा सकेगा। हालांकि यह Uber, Ola या Rapido जैसी दिखती है, लेकिन यह उनसे पूरी तरह अलग है। यह सर्विस दिल्ली और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में बीटा वर्जन में पहले ही शुरू हो चुकी है, जिससे यूजर्स को सर्विस का एक्जीक्यूशन कैसा रहने वाला है, इसका कुछ-कुछ अंदाजा मिल रहा है।
भारत टैक्सी क्या है?
भारत टैक्सी एक सहकारी टैक्सी सर्विस मॉडल पर काम करती है। इसका अर्थ है कि सर्विस का नियंत्रण ड्राइवरों के पास है ना कि किसी निजी कंपनी या निवेशक के पास। इसे ‘टैक्सी के लिए अमूल मॉडल’ भी कहा जा सकता है, जिसमें हजारों टैक्सियां मिलकर सर्विस ऑपरेट करती हैं। अन्य टैक्सी ऐप्स की तरह ही यह यूजर्स के लिए आसान राइड बुकिंग की सुविधा प्रदान करती है। यह ड्राइवरों को ज्यादा कंट्रोल और कमाई के मौके दिलाती है।
भारत टैक्सी किसकी पहल है?
यह सर्विस नई दिल्ली स्थित सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड की तरफ से सपोर्टेड है। सहकारी समिति के चेयरमैन जयेन मेहता अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। इसके डेवलपमेंट और सर्विसेज में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय का भी सहयोग है। यह भारतीय परिवहन बाजार में अपनी तरह की एक बड़ी और पहली पहल है।
भारत टैक्सी कैसे काम करती है?
भारत टैक्सी कमीशन-फ्री बिजनेस मॉडल पर चलती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि ड्राइवरों को दिन के अंत में अपनी कमाई का 80 परसेंट से 100 परसेंट हिस्सा वापस मिल सके। यह ज्यादातर ऑनलाइन कैब सर्विसेज की तरफ से लिए जाने वाले कमीशन से उल्टा है। हालांकि ड्राइवरों को प्लेटफॉर्म का यूज करने के लिए एक छोटी सी फीस देनी होगी, लेकिन यह बहुत कम होगी और केवल ऑपरेशनल खर्चों के लिए उपयोग की जाएगी। यात्रियों के लिए इस मॉडल का अर्थ यह हो सकता है कि कोई सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी, और घर या दफ्तर जैसे रूट्स के लिए किराया स्थिर रहेगा।
भारत टैक्सी को डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें?
भारत टैक्सी एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉइड) और एप्पल ऐप स्टोर (आईफोन) पर उपलब्ध है। फिलहाल ऐप की बीटा टेस्टिंग चल रही है इसलिए इसकी सर्विसेज लिमिटेड हैं। इसके देशव्यापी लॉन्च के बाद ऐप का अंतिम संस्करण अलग हो सकता है। इस ऐप में ONDC से सपोर्टेड Namma Yatri ऐप जैसी ही बैकएंड सपोर्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़ें
Redmi Pad 2 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 12,000mAh की जबर्दस्त बैटरी के साथ करेगा डेब्यू
