ग्लेन फिलिप्स ने ये कैसा शॉट लगा दिया, क्रिकेट के मैदान पर दिखा ये गजब का नजारा, देखें VIDEO


Glenn Philips- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB/X
ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और फील्डर ग्लेन फिलिप्स जब भी मैदान पर उतरते हैं तो वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्सर वह फील्डिंग में कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनकी चर्चा चारों तरफ होने लगती है। फिलिप्स इस वक्त न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश सीजन 2025-26 में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह ओटागो की टीम का हिस्सा हैं। इस बीच ग्लेन फिलिप्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राइट हैंड बल्लेबाज होने के बावजूद लेफ्ट हैंड बैटिंग कर रहे हैं।

लेफ्टी बल्लेबाज बनकर ग्लेन फिलिप्स ने खेला शानदार शॉट

क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नजारा वैसे तो कई बार देखने को मिला है। लेकिन फिलिप्स ने लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बनकर छक्का लगाया और इस वक्त उनके इस शॉट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। सुपर स्मैश 2025-26 में ओटागो और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में ओटागो ने पहले बल्लेबाजी की और यहां ग्लेन फिलिप्स का शॉट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा।

राइट हैंड बल्लेबाज होने के बावजूद अपनी इस पारी के बीच फिलिप्स ने अपना स्टांस बदला और लेफ्ट हैंड बैटिंग करने लगे। गेंदबाज ने यहां बचने के लिए उनके शरीर से दूर गेंद डाली। फिलिप्स भी इसके लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने इस गेंद पर दोनों हाथ को खोलते हुए एक जोरदार शॉट लगाया। ये बाउंड्री से बाहर चली गई। उनका ये शॉट देखकर सभी हैरान रह गए। उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ओटागो ने दर्ज की आसान जीत

इस मैच की बात करें तो यहां ओटागो ने पहले बल्लेबाजी की। ग्लेन फिलिप्स नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 90 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए थे। उनकी इसी पारी के बदौलत ओटागो ने 193 रन बनाए और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के सामने 194 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और अंत में ओटागो ने 41 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

IPL 2026 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे ग्लेन फिलिप्स

ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2026 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गुजरात की टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन किया था। वह अभी जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखते हुए गुजरात फ्रेंचाइजी अभी काफी खुश होगी। अब गुजरात की टीम चाहेगी की वह आईपीएल 2026 में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखें।

यह भी पढ़ें

केवल 41 बॉल पर ठोक दिए नाबाद 99 रन, एक रन की फिर भी रह गई कमी

RCB और DC को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *