
पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए भाजपा हुई एक्टिव।
गृह मंत्री अमित शाह ने MLA और MP के साथ मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने वाले 12 MP के अनुभव सुने। उन्होंने इस बात की रिपोर्ट ली कि बंगाल में उन्हें किस तरह के फायदे मिले और उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने उन लोकसभा सीटों पर हुई दिक्कतों की भी रिपोर्ट ली, जो BJP ने हारी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, इसकी रूपरेखा तय की है। सूत्रों के मुताबिक, 2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल BJP, प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में मैदान में होगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्होंने जीत पक्की करने के लिए आपस में तालमेल बिठाने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही, सूत्रों से और खबर अमित शाह ने सड़कों पर उतरकर लोगों के साथ रहने के निर्देश दिए। लोगों को SIR के बारे में ठीक से समझाया जाए। मतुआ समुदाय के लोगों के साथ खड़े रहने के निर्देश दिए गए हैं। खबर है कि उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि उनके इलाके में हर दिन पांच मार्च और स्ट्रीट कॉर्नर भाषण आयोजित किए जाएं।
