INDIA TV पर पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज, बताया कि कैसे पाकिस्तान को घुटनों पर ले आए


 Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Breaking News

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जमीन पर भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के नायक पहली बार इंडिया टीवी पर सामने आए हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अहम बातें बताईं। कार्यक्रम में कर्नल कोशांक लांबा, लेफ्टीनेंट कर्नल सुशील बिष्ठ, नायब सूबेदार सतीश कुमार, नायब सूबेदार रत्नेश घोष और मेजर जैरी ब्लेज ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अहम बातें बताईं। 

कर्नल कोशांक लांबा ने क्या बताया?

कर्नल कोशांक लांबा ने बताया, “वो रात बहुत अहम थी। मैं अपनी यूनिट का कमांडिंग ऑफिसर हूं और मेरी टुकड़ी जिसे ये मिशन मिला था, मैं उसको लीड कर रहा था।”

कर्नल कोशांक लांबा ने बताया, “मिशन ये था कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को बर्बाद करना है। इनफॉरमेशन ये थी कि जो पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने थे, ये पीछे की तरफ गांव में, घरों के आस-पास, ऐसे छिपाए गए थे, जिससे सिविलियन्स को भी हानि हो सकती थी। हमारे दिमाग में ये खयाल था कि वो किसी भी देश का नागरिक हो, लेकिन इनोसेंट सिविलियन को हानि नहीं होनी चाहिए। ये सब दिमाग में रखते हुए हमने अपनी पूरी तैयारी की।”

कर्नल कोशांक लांबा ने बताया, “अगर मैं वापस उस रात (6-7 मई की रात) में जाता हूं तो एक अजीब सा माहौल था हमारे गन एरिया के अंदर, सभी जवानों के अंदर मुझे एक अजीब सी शांति दिख रही थी। मुझे लगा कि इस शांति का मतलब कहीं ये तो नहीं कि हम थोड़ा सोच रहे हैं लेकिन ये शांति जोश से पहले की शांति थी। मेरे सभी जवान अपनी ट्रेनिंग को बिल्कुल कॉन्फिडेंस के साथ याद कर रहे थे। उन्हें अपनी ट्रेनिंग पर पूरा कॉन्फिडेंस था। हम पूरी तरह तैयार थे।”

कर्नल कोशांक लांबा ने बताया, “जिस समय हमें आदेश मिले और हमने पाकिस्तान के ऊपर हमारी तोपों से अटैक शुरू किए , वो अटैक बहुत प्रबल था। जो ठिकाने हमें ध्वस्त करने थे, हमने 100 फीसदी उन्हें ध्वस्त किया।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *