घरेलू दबाव और अमेरिकी दबाव के बीच ईरान ने घुमाया फोन, अराघची ने जयशंकर से मांगी मदद?


ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची और एस जयशंकर- India TV Hindi
Image Source : PTI
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची और एस जयशंकर

नई दिल्ली: घरेलू हिंसा से त्रस्त और बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ईरान में मौजूदा हालात और बदलती हुई परिस्थितियों पर चर्चा की। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी।

दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?

उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा-“ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की।” हालांकि बातचीत का पूरा ब्यौरा उन्होंने शेयर नहीं किया है। लेकिन ईरान की ओर से भारत के विदेश मंत्री के पास आई कॉल कहीं न कहीं मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालातों का एक बड़ा संकेत हो सकता है। 

विदेश मंत्रालय ने दूसरी एडवाइजरी जारी की

बता दें कि इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले 10 दिनों में दूसरी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि तेहरान से भारतीय नागरिक तुरंत निकल जाएं। इससे पहले 5 जनवरी 2026 को जारी एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों से अपील की थी कि वे उपलब्थ ट्रांसपोर्ट के जरिए ईरान को छोड़ दें। लेकिन आज की एडवाइजरी ईरान के गंभीर हालातों को लेकर है। ऐसे में भारतीय नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा गया है। 

ईरान में तेजी से बिगड़ रहे हालात

पिछले कुछ दिनों से ईरान में हालात तेजी से बिगड़े हैं। खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है। लोग सड़कों पर उतर पड़े हैं। बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं ईरानी सैन्य बलों की कार्रवाई में करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों के मारे की खबर है। खबरों के मुताबिक खामेनेई की सरकार वहां विद्रोह को कुचलने का भरसक प्रयास कर रही है। जबकि ईरान का कहना है कि इसके पीछे विदेशी ताकतें काम कर रही हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *