
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
दिल्ली में प्रदूषण एक वार्षिक संकट बन चुका है, जो हर साल लाखों जिंदगियों को प्रभावित कर रहा है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस गंभीर मुद्दे पर इंडिया टीवी के कार्यक्रम #pollutionkasolution में एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए दिल्ली के दमघोंटू प्रदूषण से निपटने को लेकर रोडमैप बताया।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पॉल्यूशन कोई नेचर की वजह से नहीं होता, बल्कि ह्यूमन की वजह से होता है। जब ह्यूमन एक्टिविटी और मौसम की स्थिति दोनों में जो परिणाम होता है वह प्रदूषण के रूप में आता है।
उन्होंने बताया कि अब जो ह्यूमन एक्टिविटी है, जिसमें पॉल्यूशन का बड़ा कारण फ्यूल है। फ्यूल में सबसे ज्यादा कार्बन पैदा होता है। व्हीकल और इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन ये हमारी एक्टिविटी के कारण होता है। दूसरा ह्यूमन एक्टिविटी का बड़ा कारण कंस्ट्रक्शन, डिमॉल्यूशन और डस्ट है।
खबर अपडेट हो रही है…
