Mohammad Shami Most Wickets in ICC ODI World Cup 2023 | मोहम्मद शमी बने सबसे बड़े सरताज, दुनियाभर के गेंदबाजों को छोड़ दिया पीछे


Mohammad Shami - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Mohammad Shami

Mohammad Shami IND vs AUS ODI WC 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रोचक जंग जारी है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हुई तो भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी जल्दी विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया। खास तौर पर मोहम्मद शमी ने तो अपने पहले ही ओवर में डेविड वार्नर को आउट कर मैच में जान फूंक दी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने बैक टू बैक दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल सी मचा दी। इस बीच मोहम्मद शमी ने पहला ही विकेट लेकर नया कीर्तिमान बना दिया, उन्होंने दुनियाभर के गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। 

मोहम्मद शमी ने लिए वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अब मोहमद शमी बन गए हैं। उनके नाम अब तक 24 विकेट हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को पीछे कर दिया है। लेकिन मजे की बात ये है कि जहां शमी ने केवल 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को 23 विकेट लेने के लिए 11 मैच खेलने पड़े। मोहम्मद शमी ने समीफाइनल में ही सात विकेट लेकर एडम जैम्पा की बराबरी कर ली थी, लेकिन आज के मुकाबले में जेम्पा ने एक और विकेट लिया और शमी से आगे निकल गए। इसके बाद जब आज मोहम्मद शमी ने अपना विकेट लिया तो फिर से जेम्पा को पीछे कर दिया और अब वे इस साल के विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

जसप्रीत बुमराह ने भी की घातक गेंदबाजी 

मोहम्मद शमी के 24 और एडम जैम्पा के 23 विकेट के अलावा श्रीलंका के मधुशंका ने भी नौ मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह आज के मैच में दो विकेट लेकर अब नंबर चार पर आ गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में अपने 20 विकेट पूरे कर लिए हैं। यानी टॉप 4 की बात करें तो उसमें दो तो भारतीय गेंदबाज ही हैं। मोहम्मद शमी ने पहले तीन से चार मैच मिस किए थे, लेकिन जब उनकी वापसी हुई तो फिर कोई भी बल्लेबाज उनके सामने ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। इस विश्व कप में 15 से ज्यादा​ विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज आठ से कम मैच नहीं खेला है। इससे समझा जा सकता है कि शमी ने कितनी घातक गेंदबाजी की है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, पहली बार हुआ ऐसा

विराट कोहली ने ध्वस्त किया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, अब केवल एक ही बल्लेबाज उनसे आगे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *