केजरीवाल की AAP में फिर बगावत, दिल्ली की इकलौती किन्नर पार्षद ने दिया इस्तीफा, नई पार्टी में हुईं शामिल


arvind kejriwal bobby kinnar
Image Source : FILE PHOTO
अरविंद केजरीवाल, बॉबी किन्नर

दिल्ली नगर निगम (MCD) में पार्षद बॉबी किन्नर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया और नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो गईं। बॉबी किन्नर आप छोड़कर नवगठित पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल होने वाली 16वीं पार्षद बन गईं हैं। एमसीडी में आप को झटका देते हुए 15 पार्षदों ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया तथा नगर निकाय में कथित उपेक्षा तथा खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के गठन की घोषणा की।

क्या बोलीं पार्षद बॉबी किन्नर?

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉबी किन्नर ने दिल्ली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गहरा असंतोष जताया। बॉबी ने कहा, “लोग नाखुश हैं, क्योंकि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। मैंने पार्टी छोड़ दी है, क्योंकि मैं लोगों के लिए काम करना चाहती हूं।”

‘हर कोई नाखुश, पार्टी में कोई भी नहीं सुनता’

आम आदमी पार्टी के भीतर समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए बॉबी किन्नर ने कहा, “हर कोई नाखुश है। पार्टी में कोई भी नहीं सुनता है और पार्षदों को बोलने का मौका भी नहीं मिलता है।” उन्होंने कहा, “मुद्दों को उठाने के लिए कोई मंच नहीं है। अगर सदन ठीक से नहीं चलेगा तो कोई काम कैसे होगा? सत्र मुश्किल से 5 मिनट तक चलता है। हम ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां मुद्दे उठाए जा सकें और उन पर गंभीरता से चर्चा की जा सके।” (भाषा इनपुट्स के साथ)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *