
शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी
1 मई 1960 को बॉम्बे से अलग होकर गुजरात नाम से नए राज्य का निर्माण हुआ था। इसी दिन से गुजरात में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद यहां पुलिसकर्मी ही शराब के नशे में धुत नजर आते हैं। ताजा मामला गुजरात के साबरकांठा का है, जहां पुलिसकर्मियों के अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में एक पुलिसकर्मी को शराब तस्कर से रिश्वत लेते पकड़ा गया। इसके अगले दिन ही दूसरा पुलिसकर्मी सड़ पर शराब के नशे में धुत पाया गया।
शरीबा पुलिसकर्मी का वीडियो आया सामने
शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी कार के अंदर नजर आ रहा है। वह ड्राइवर की सीट पर बैठा है, लेकिन नशे में लगभग बेहोश हो चुका है। पुलिसकर्मी की कार रास्ते में खड़ी थी। इस वजह से सड़क में जाम भी लग गया। ऐसे में स्थानीय लोगों ने धक्का लगाकर कार को सड़क के किनारे किया और घटना का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी इदर थाने में तैनात है। उसके ऊपर शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का भी आरोप लगा है।
रिश्वत लेते पकड़ाया था पुलिसकर्मी
शुक्रवार को एसीबी ने खेडब्रह्मा थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को पूर्व शराब तस्कर से रिश्वत लेते पकड़ा था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह पहले शराब तस्कर था, लेकिन नवंबर 2024 में उसने यह काम बंद कर दिया था। तस्करी के दौरान उसकी तीन एक्टिवा स्कूटी और दो सहकर्मी भी पकड़ाए थे। ऐसे में उसने कोर्ट में जुर्माना भर दिया था, लेकिन थाने से उसे एक्टिवा स्कूटी नहीं मिल रही थीं। आरोपी पुलिसकर्मी उससे रिश्वत मांग रहा था। शराब कारोबारी ने इंस्पेक्टर से शिकायत की तो उससे रिश्वत के पैसे देने के लिए कहा गया। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी के पास शिकायत की। एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिसकर्मी को रिश्वत वाले पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
(साबरकांठा से महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)
