खतरे में है गोविंदा और सुनीता आहुजा की 38 साल की शादी? पहलाज निहलानी ने बताया तलाक के दावों का सच


pahlaj nihalani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PAHLAJNIHALANI
गोविंदा के साथ पहलाज निहलानी।

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहुजा के बीच तनाव की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। ऐसी भी चर्चा है कि सुनीता और गोविंदा तलाक ले रहे हैं। हालांकि, गोविंदा की बेटी टीना, मैनेजर और उनकी बहन कामिनी खन्ना पहले ही इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। उन्होंने गोविंदा और सुनीता के तलाक को मात्र अफवाह बताया है। अब गोविंदा के जिगरी दोस्त और फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने भी इन दावों की पोल खोली है।

गोविंदा-सुनीता आहुजा के तलाक की अफवाहों पर गोविंदा का रिएक्शन

पहलाज निहलानी ने पिंकविला से इंटरव्यू में गोविंदा और सुनीता आहुजा के रिश्ते का सच बयां किया।निहलानी ने सुनीता की अपने आसपास के लोगों द्वारा प्रतिबंधित महसूस करने संबंधी बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘वो जो बोली हैं, वो गलत नहीं बोलीं। वो तो सही है। क्योंकि, पंडितों ने जो बेड़ा खड़ा कर दिया है।’

मैं किसी को सलाह नहीं देता- पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी गोविंदा को कॉल करके सीधे इस मुद्दे पर बात करने की जरूरत महसूस नहीं हुई? जवाब में उन्होंने कहा कि वह लोगों को कोई भी सलाह देने से बचते हैं। पहलाज कहते हैं- ‘नई, जिंदगी में किसी को सलाह देना बहुत गलत है। सलाह देना मतलब अपने आपको नीचा गिराने वाली बात है। की खुद पागल बन जाओ। सच्चाई बोलने और सच्चाई सुनने में बहुत बड़ा फर्क है।’

पहलाज निहलानी ने की गोविंदा की तारीफ

पहलाज निहलानी ने गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा – ‘तो गोविंदा में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिनकी मैं तारीफ करता हूं। आज तक एक एक्टर के तौर पर और एक व्यक्ति के तौर पर, मतलब उसने किसी के साथ बुरा नहीं किया। उसके साथ काम को लेके, उसके आस-पास होने को लेकर मैं बात करता हूं। कई बार उसकी सोच डिस्टर्ब हो जाती है, ये उसके आस-पास के लोगों के चलते। सुन-सुनकर वो फीडिंग हो जाती है और वो मान जाता है।’

तलाक के दावों को किया खारिज

सुनीता और गोविंदा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए निहलानी ने कहा – ‘मैं तो बोला भैया, वो तो कभी अलग नहीं होंगे। किसीने कहा कि उन्होंने डिवोर्स फाइल किया है। मैंने कहा- वो दोस्तों की तरह हैं। चाहे परिवार के तौर पर बोलो या फिर वर्क पार्टनर के तौर पर। मैंने तो कभी दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं देखा।’ निहलानी ने दावा किया कि उन्होंने निजी तौर पर गोविंदा और सुनीता को देखा है और उनके बीच ऐसा कुछ नजर हीं आता जिससे वह अलग हों।

गोविंदा की पहलाज निहलानी के साथ फिल्में

पहलाज निहलानी ने बताया कि कैसे उन्हें शुरुआत में पता नहीं था कि गोविंदा शादीशुदा हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा – ‘मुझे मालूम नहीं था। शादी भी हो गई वो बी नहीं पता था। 86 के बाद किया उसने लेकिन मुझे नहीं मालूम था। जरूरी नहीं है कि सारी बातें शेयर करें। हम लोग सेट पर ही मिलते थे।’ बता दें, गोविंदा ने पहलाज निहलानी के साथ ‘आंखें’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *