
दीप्ति शर्मा
अभी तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला गया है। जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इतनी बुरी पटकनी दी है कि वो अभी तक बिलबिला रहा है। अभी सुपर 4 में एक और मुकाबले की संभावना है। लेकिन कहानी यहीं पर समाप्त नहीं होगी। अभी भारत की महिला क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम से भिड़ती हुई नजर आएगी। ये मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा, जब महिला वनडे विश्व कप होगा। क्या भारतीय महिला टीम उस मैच में भी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएगी। इसका जवाब भारतीय टीम की स्टार प्लेयर दीप्ति शर्मा ने दिया है।
5 अक्टूबर को आमने सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें
भारतीय मेंस टीम के बाद अगले महीने भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें भी एक दूसरे के आमने सामने होंगी। महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 5 अक्टूबर को होगी। ये मैच कोलंबो में खेला जाएगा। अभी टीम इंडिया इसकी तैयारी में जुटी है। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर है, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच तो टीम इंडिया हार गई, लेकिन दूसरे मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर लाने की तैयारी जारी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच 17 सितंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करने के लिए दीप्ति शर्मा को भेजा गया।
दीप्ति शर्मा बोली- भारत बनाम पाकिस्तान मैच अभी दूर, बाद में देखा जाएगा
दीप्ति शर्मा ने टीम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या भारतीय मेंस टीम की ही तरह भारतीय महिला टीम भी जब पाकिस्तान से भिड़ेगी, तब विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी। इसके जवाब में दीप्ति ने कहा कि फिलहाल टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बारे में सोच रही है, क्योंकि विश्व कप से पहले ये अहम सीरीज है। पाकिस्तान से होने वाले मैच के बारे में अभी ज्यादा बात नहीं हुई और इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं बता सकतीं। अभी इस बारे में नहीं सोचा जा रहा है। इसके साथ ही दीप्ति ने ये भी कहा मैच अभी दूर है, जब मुकाबला होगा, तब देखा जाएगा कि क्या करना है।
टीम इंडिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से चल रही है पीछे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें तो तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी पीछे चल रही है। लेकिन दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। दीप्ति ने कहा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और टीम ने अगर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया तो फिर सीरीज बराबरी पर आ जाएगी। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को है और इसके बाद आखिरी मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा। इसके बाद भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने मिशन का आगाज शुरू कर देगी।
यह भी पढ़ें
IND vs OMAN: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को बैठना होगा बाहर!
VIDEO: संजू सैमसन ने ठोका बहुत लंबा नो लुक सिक्स, अभी तक नहीं आई एशिया कप में बल्लेबाजी
